{"_id":"68c9bd31567fa6e80c0c74c1","slug":"virbhumi-colleges-ba-open-category-merit-was-697-mahoba-news-c-225-1-mah1001-118063-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: वीरभूमि कॉलेज में बीए ओपन कैटेगरी में 69.7 रही मेरिट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: वीरभूमि कॉलेज में बीए ओपन कैटेगरी में 69.7 रही मेरिट
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महोबा। शहर के वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं के प्रवेश बुधवार से शुरू होंगे। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से पांच काउंटर बनाए गए हैं। जिनमें 11 प्राध्यापकों को तैनात किया गया है। इस वर्ष बीए में प्रवेश के लिए ओपन कैटेगरी की मेरिट हाई गई है। ऐसे में कम अंक वाले छात्र-छात्राओंं के प्रवेश मुश्किल नजर आ रहे हैं।
वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में बीए में 720, एमए हिंदी व राजनीति विज्ञान में 60-60 सीटों पर प्रवेश होना है। इस वर्ष बीए प्रथम सेमेस्टर में ओपन कैटेगरी की मेरिट 69.7 प्रतिशत गई है जबकि ओबीसी वर्ग की मेरिट 69.6 से 60 तक और एससी वर्ग की मेरिट 69.6 से 47.8 फीसदी गई है। इसके अलावा एमए राजनीति विज्ञान में ओपन वर्ग की मेरिट 62.32 फीसदी, ओबीसी वर्ग की मेरिट 62.31 से 48.44 तक फीसदी और एससी वर्ग की मेरिट 62.30 से 38.38 फीसदी तक गई है।
एमए हिंदी में ओपन वर्ग की मेरिट 60.55 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग की मेरिट 60.54 से 49.44 व एससी वर्ग की मेरिट 60.50 से 40.94 फीसदी तक गई है। महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. प्रदीप कुमार का कहना है कि बुधवार से मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों के प्रवेश कराए जाएंगे। इसके लिए एक से लेकर तीन नंबर तक के काउंटर पर बीए के प्रवेश होंगे जबकि चौथे काउंटर एमए हिंदी व एमए राजनीति विज्ञान के छात्रों के प्रवेश होंगे। वहीं पांच नंबर काउंटर पर बीएससी, बीकॉम, एमकॉम व एमए अर्थशास्त्र के प्रवेश लिए जाएंगे।

Trending Videos
वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में बीए में 720, एमए हिंदी व राजनीति विज्ञान में 60-60 सीटों पर प्रवेश होना है। इस वर्ष बीए प्रथम सेमेस्टर में ओपन कैटेगरी की मेरिट 69.7 प्रतिशत गई है जबकि ओबीसी वर्ग की मेरिट 69.6 से 60 तक और एससी वर्ग की मेरिट 69.6 से 47.8 फीसदी गई है। इसके अलावा एमए राजनीति विज्ञान में ओपन वर्ग की मेरिट 62.32 फीसदी, ओबीसी वर्ग की मेरिट 62.31 से 48.44 तक फीसदी और एससी वर्ग की मेरिट 62.30 से 38.38 फीसदी तक गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमए हिंदी में ओपन वर्ग की मेरिट 60.55 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग की मेरिट 60.54 से 49.44 व एससी वर्ग की मेरिट 60.50 से 40.94 फीसदी तक गई है। महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. प्रदीप कुमार का कहना है कि बुधवार से मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों के प्रवेश कराए जाएंगे। इसके लिए एक से लेकर तीन नंबर तक के काउंटर पर बीए के प्रवेश होंगे जबकि चौथे काउंटर एमए हिंदी व एमए राजनीति विज्ञान के छात्रों के प्रवेश होंगे। वहीं पांच नंबर काउंटर पर बीएससी, बीकॉम, एमकॉम व एमए अर्थशास्त्र के प्रवेश लिए जाएंगे।