{"_id":"c0b00f8d7636e9353390aec1e52cdf44","slug":"bar-association-president-secretary-of-the-right-seas-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"बार एसोसिएशन के अध्यक्ष-सचिव के अधिकार सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष-सचिव के अधिकार सीज
ब्यूरो, अमर उजाला मैनपुरी
Published by: Anonymous User
Updated Thu, 09 Nov 2023 07:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बार एसोसिएशन के 250 सदस्यों द्वारा की गई शिकायत पर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने मैनपुरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के अधिकार सीज कर दिए हैं। पांच सदस्यीय वरिष्ठ समिति घोषित कर बार काउंसिल के दो सदस्यों की देखरेख में 15 दिन के अंदर वार्षिक चुनाव कराने के निर्देश वरिष्ठ समिति के सदस्यों को दिए हैं।
मैनपुरी बार एसोसिएशन के सदस्य संतोष यादव, सौरभ यादव, सतेंद्र यादव सहित 250 सदस्यों ने 17 जनवरी को बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि मैनपुरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय, सचिव अजय कृष्ण पांडेय ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा अनुमोदित मॉडल बायालॉज में मनमानी करते हुए संशोधन कर लिया है। मनमाने तरीके से ही चुनाव कराना चाहते हैं। एसोसिएशन का कार्यकाल दिसंबर 2014 में समाप्त हो चुका है। इतना ही नहीं अध्यक्ष और सचिव ने बिना किसी ठोस वजह के संघ के छह सदस्यों की सदस्यता भी समाप्त कर दी है।
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने शिकायत की सुनवाई की। शिकायतकर्ताओं के तथ्य और तर्कों को देखते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के अधिकार सीज कर दिए। एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य जतन सिंह यादव, सुबोध कुमार गुप्ता, भुवन चतुर्वेदी, प्रभात चतुर्वेदी, राममोहन जौहरी की पांच सदस्यीय वरिष्ठ समिति गठित कर निर्देश दिए हैं कि 15 दिन के अंदर वरिष्ठ समिति चुनाव संपन्न कराए। चुनाव की तिथि घोषित कर बार काउंसिल को सूचना दी जाए। चुनाव की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के लिए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी और अनिल प्रताप सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। आदेश की प्रति बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने डीएम और डीजे को भेज दी है।
Trending Videos
मैनपुरी बार एसोसिएशन के सदस्य संतोष यादव, सौरभ यादव, सतेंद्र यादव सहित 250 सदस्यों ने 17 जनवरी को बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि मैनपुरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय, सचिव अजय कृष्ण पांडेय ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा अनुमोदित मॉडल बायालॉज में मनमानी करते हुए संशोधन कर लिया है। मनमाने तरीके से ही चुनाव कराना चाहते हैं। एसोसिएशन का कार्यकाल दिसंबर 2014 में समाप्त हो चुका है। इतना ही नहीं अध्यक्ष और सचिव ने बिना किसी ठोस वजह के संघ के छह सदस्यों की सदस्यता भी समाप्त कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने शिकायत की सुनवाई की। शिकायतकर्ताओं के तथ्य और तर्कों को देखते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के अधिकार सीज कर दिए। एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य जतन सिंह यादव, सुबोध कुमार गुप्ता, भुवन चतुर्वेदी, प्रभात चतुर्वेदी, राममोहन जौहरी की पांच सदस्यीय वरिष्ठ समिति गठित कर निर्देश दिए हैं कि 15 दिन के अंदर वरिष्ठ समिति चुनाव संपन्न कराए। चुनाव की तिथि घोषित कर बार काउंसिल को सूचना दी जाए। चुनाव की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के लिए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी और अनिल प्रताप सिंह की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। आदेश की प्रति बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने डीएम और डीजे को भेज दी है।