{"_id":"69419bb36cba1b2b96018cf5","slug":"cctv-cameras-installed-nearby-were-broken-to-hide-the-identity-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-150591-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: पहचान छिपाने के लिए तोड़े थे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: पहचान छिपाने के लिए तोड़े थे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
फोटो 6 औंछा में चोरी वारदात के बाद घटनास्थल पर जांच करते एसपी ग्रामीण। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
मैनपुरी। कस्बा औंछा में जसराना रोड पर रविवार रात सराफा की दो दुकानों में चोरी की वारदात अंजाम देने वाले शातिर अपराधी हो सकते हैं। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि भागते समय चोरों ने कई सीसीटीवी क्षतिग्रस्त कर गए और कई का मुंह दूसरी ओर कर दिया। पुलिस का मानना है कि उन्हें पहचान का डर था। खुलासे को लेकर पुलिस की तीन टीमें लगातार प्रयास में जुटी हैं।
औंछा क्षेत्र निवासी सराफा व्यापारी मनोज कुमार वर्मा और विपिन गुप्ता की जसराना रोड स्थित दुकानों में रविवार रात चोरों ने करीब सवा करोड़ से अधिक जेवर और नकदी चोरी की वारदात अंजाम दी। इस घटना ने जहां पुलिस के रात्रि गश्त के दावों को असफल करार दिया है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि चोर भागते समय रास्ते में कई सीसीटीवी क्षतिग्रस्त कर गए और कई का एंगल दूसरी ओर कर गए। पुलिस का मानना है कि चोर शातिर अपराधी भी हो सकते हैं। एक सराफा की दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हुए हैं। एसपी ग्रामीण का कहना है कि कुरावली, औंछा, घिरोर थाना प्रभारियों को खुलासे के प्रयास में लगाया गया है। सर्विलांस सहित अन्य टीमों की भी मदद ली जा रही है, जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
-- -- -- -
36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
कस्बा औंछा में जसराना रोड पर सराफा की दो दुकानों से जेवर नकदी चोरी की वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। मंगलवार को एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित व्यापारियों से जानकारी ली, सीसीटीवी फुटेज देखे और जांच कर रही टीमों को निर्देश दिए। मगर, घटना को 36 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खुलासे के नाम पर खाली ही नजर आए।
-- -- -
अभी तक नहीं हो सका 12 किलो चांदी चोरी की घटना का खुलासा
जुलाई माह में इटावा के चांदी कारोबारी जितेंद्र कुमार साथी राहुल के साथ मैनपुरी चांदी की अंगूठियां सराफा व्यापारियों को देने आए थे। शहर में करहल चौराहा पर उनकी कार से 12 किलो चांदी की अगूठियां चोरी कर ली गई थीं। अभी तक सदर कोतवाली पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। इसके अलावा भी कई चोरी की घटनाएं अभी तक अनसुलझी हैं।
Trending Videos
औंछा क्षेत्र निवासी सराफा व्यापारी मनोज कुमार वर्मा और विपिन गुप्ता की जसराना रोड स्थित दुकानों में रविवार रात चोरों ने करीब सवा करोड़ से अधिक जेवर और नकदी चोरी की वारदात अंजाम दी। इस घटना ने जहां पुलिस के रात्रि गश्त के दावों को असफल करार दिया है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि चोर भागते समय रास्ते में कई सीसीटीवी क्षतिग्रस्त कर गए और कई का एंगल दूसरी ओर कर गए। पुलिस का मानना है कि चोर शातिर अपराधी भी हो सकते हैं। एक सराफा की दुकान में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हुए हैं। एसपी ग्रामीण का कहना है कि कुरावली, औंछा, घिरोर थाना प्रभारियों को खुलासे के प्रयास में लगाया गया है। सर्विलांस सहित अन्य टीमों की भी मदद ली जा रही है, जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
कस्बा औंछा में जसराना रोड पर सराफा की दो दुकानों से जेवर नकदी चोरी की वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। मंगलवार को एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित व्यापारियों से जानकारी ली, सीसीटीवी फुटेज देखे और जांच कर रही टीमों को निर्देश दिए। मगर, घटना को 36 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खुलासे के नाम पर खाली ही नजर आए।
अभी तक नहीं हो सका 12 किलो चांदी चोरी की घटना का खुलासा
जुलाई माह में इटावा के चांदी कारोबारी जितेंद्र कुमार साथी राहुल के साथ मैनपुरी चांदी की अंगूठियां सराफा व्यापारियों को देने आए थे। शहर में करहल चौराहा पर उनकी कार से 12 किलो चांदी की अगूठियां चोरी कर ली गई थीं। अभी तक सदर कोतवाली पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। इसके अलावा भी कई चोरी की घटनाएं अभी तक अनसुलझी हैं।
