{"_id":"69419c7fb0d289612e07a3c2","slug":"pregnant-woman-thrown-out-of-home-after-being-harassed-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-150596-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: प्रताड़ित करने के बाद गर्भवती को घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: प्रताड़ित करने के बाद गर्भवती को घर से निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करहल। गांव सैय्यदपुर केहरी की विवाहिता ने ससुरालीजन पर 20 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं कर पाने पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मांग पूरी न होने पर गर्भावस्था में उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने ससुरालीजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़िता सिमरन उर्फ सुधा गुप्ता ने बताया कि उनकी शादी 23 जून 2023 को अमन गुप्ता निवासी हुंडावाला बाग जनपद फिरोजाबाद के साथ हुई है। शादी के कुछ दिनों बाद पति अमन, सास मधु गुप्ता, ससुर शिव कुमार, चचिया सास सीमा गुप्ता, चचिया ससुर शिव कुमार 20 लाख रुपये और कार की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। गर्भावस्था में 20 अक्तूबर 2024 को उन्हें घर से निकाल दिया गया। 1 नवंबर को उन्होंने शिकोहाबाद के एक अस्पताल में पुत्री को जन्म दिया। पंचायत के बाद भी हल नहीं निकला। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पीड़िता सिमरन उर्फ सुधा गुप्ता ने बताया कि उनकी शादी 23 जून 2023 को अमन गुप्ता निवासी हुंडावाला बाग जनपद फिरोजाबाद के साथ हुई है। शादी के कुछ दिनों बाद पति अमन, सास मधु गुप्ता, ससुर शिव कुमार, चचिया सास सीमा गुप्ता, चचिया ससुर शिव कुमार 20 लाख रुपये और कार की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। गर्भावस्था में 20 अक्तूबर 2024 को उन्हें घर से निकाल दिया गया। 1 नवंबर को उन्होंने शिकोहाबाद के एक अस्पताल में पुत्री को जन्म दिया। पंचायत के बाद भी हल नहीं निकला। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
