{"_id":"696f738e3be4fc0b810c5745","slug":"court-clerk-arrested-for-1-24-crore-embezzlement-in-mainpuri-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मैनपुरी में न्यायिक कर्मी ने किया 1.24 करोड़ का घोटाला....मां, पत्नी और भाई के खाते में ट्रांसफर कराई रकम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मैनपुरी में न्यायिक कर्मी ने किया 1.24 करोड़ का घोटाला....मां, पत्नी और भाई के खाते में ट्रांसफर कराई रकम
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 05:52 PM IST
विज्ञापन
सार
मैनपुरी में न्यायिक कर्मी ने 1.24 करोड़ रुपये का घोटाला कर डाला। मामले में प्रभारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने तत्कालीन प्रशासनिक लिपिक के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
arrested, arrest demo
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी दीवानी न्यायालय में प्रशासनिक लिपिक के पद पर तैनात रहे अनूप कुमार यादव ने वर्ष 2021 से 2026 तक 1.24 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया है। सरकारी धनराशि को अपनी मां, पत्नी तथा भाई के खाते में ट्रांसफर किया है। लेखा परीक्षण में घोटाले की पुष्टि के बाद प्रभारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है।
दीवानी न्यायालय के बिल विभाग में तैनात रहे अनूप कुमार यादव के खिलाफ सरकारी धनराशि को फर्जी तरीके से अपने परिजन के खातों में ट्रांसफर करने की शिकायत के बाद लेखा परीक्षण कराया गया। लेखा परीक्षण में खुलासा हुआ कि मार्च 2021 से दिसंबर 2025 तक अनूप यादव ने 12479152 रुपये की धनराशि की अपने पदीय दायित्वों का दुरुपयोग करके वित्तीय अनियमितता की है। लेखा परीक्षण वित्तीय वर्ष 2021-2022 से 2025-2026 तक का किया गया है।
रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अनूप यादव ने यह धनराशि अपनी मां रामादेवी, पत्नी रीनादेवी, भाई अभिषेक यादव के खातों में ही ट्रांसफर की है। लेखा परीक्षण में 12479152 रुपये की धनराशि के घोटाले की पुष्टि होने के बाद प्रभारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवव्रत राय चौधरी ने तत्कालीन प्रशासनिक लिपिक अनूप कुमार यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने अनूप कुमार यादव को हिरासत में ले लिया है।
Trending Videos
दीवानी न्यायालय के बिल विभाग में तैनात रहे अनूप कुमार यादव के खिलाफ सरकारी धनराशि को फर्जी तरीके से अपने परिजन के खातों में ट्रांसफर करने की शिकायत के बाद लेखा परीक्षण कराया गया। लेखा परीक्षण में खुलासा हुआ कि मार्च 2021 से दिसंबर 2025 तक अनूप यादव ने 12479152 रुपये की धनराशि की अपने पदीय दायित्वों का दुरुपयोग करके वित्तीय अनियमितता की है। लेखा परीक्षण वित्तीय वर्ष 2021-2022 से 2025-2026 तक का किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अनूप यादव ने यह धनराशि अपनी मां रामादेवी, पत्नी रीनादेवी, भाई अभिषेक यादव के खातों में ही ट्रांसफर की है। लेखा परीक्षण में 12479152 रुपये की धनराशि के घोटाले की पुष्टि होने के बाद प्रभारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवव्रत राय चौधरी ने तत्कालीन प्रशासनिक लिपिक अनूप कुमार यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने अनूप कुमार यादव को हिरासत में ले लिया है।
