{"_id":"694adad5cc209a9c9c0f47aa","slug":"efforts-to-prevent-road-accidents-begin-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-151045-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: सड़क हादसे रोकने की कवायद शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: सड़क हादसे रोकने की कवायद शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 23 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी। पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को सीओ ट्रेफिक के निर्देशन में सड़क हादसे रोके जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। एआरटीओ, पीडब्ल्यूडी और जेई नगर पालिका व अन्य लोग मौजूद रहे। सीओ दीपशिक्षा सिंह ने बताया कि जिले में छह क्रिटिकल कारीडोर टीमों ने ब्लैक स्पाट का निरीक्षण कर हादसे रोकने के लिए रिपोर्ट तैयार की है। हाइवे पर अवैध रूप से बनाए गए कट, गलत दिशा में तेज रफ्तार वाहन चलाना और अंधेरे के कारण हादसे होना सामने आया है। पीडब्ल्यूडी से चिन्हित मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने, सफेद पट्टी बनवाते हुए साइन बोर्ड लगवाने के लिए कहा गया। नगर पालिका से चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल ठीक कराने, एनएचएआई को हाइवे पर हुए अवैध कट को बंद कराने को कहा गया।
चेकिंग कर 245 वाहनों के काटे चालान
मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंगलवार को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में शाम तक कुल 245 वाहनों के चालान किए गए। बिना हेलमेट व तीन सवारी 70 वाहन चालकों के चालान किए गए। 3.20 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
Trending Videos
चेकिंग कर 245 वाहनों के काटे चालान
मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंगलवार को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में शाम तक कुल 245 वाहनों के चालान किए गए। बिना हेलमेट व तीन सवारी 70 वाहन चालकों के चालान किए गए। 3.20 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
