{"_id":"6949ad42c39160177a079a3e","slug":"eight-departments-have-not-submitted-the-geo-tagging-report-of-the-planted-saplings-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-150981-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: आठ विभागों ने नहीं दी रोपे पौधों की जियो टैगिंग रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: आठ विभागों ने नहीं दी रोपे पौधों की जियो टैगिंग रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी। जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरणीय, जिला गंगा एवं जिला आर्द्रभूमि समिति की मासिक समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने सोमवार को की। कहा कि अभी तक आठ विभागों ने रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग की रिपोर्ट नहीं दी है। उन्होंने कहा कि जनपद में 258 वेटलैंड चिन्हित हुए हैं। तहसील मैनपुरी में 46 के सापेक्ष 46, तहसील कुरावली में 17 के सापेक्ष 17, तहसील घिरोर में 23 के सापेक्ष 23, तहसील करहल में 53 के सापेक्ष 50, तहसील भोगांव में 68 के सापेक्ष 68 एवं किशनी में 51 के सापेक्ष 51 वेटलैंड काे चहारदीवारी के लिए चिह्नित किया जा चुका है। शीतकालीन सारस गणना 2025 के अनुसार 2777 वयस्क, 281 बच्चे हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद में बहने वाली नदियों के किनारे बसे 245 ग्रामों में ग्राम गंगा समितियों का गठन किया जा चुका है। समितियों द्वारा नदियों को स्वच्छ रखने, नदियों में ठोस अपशिष्ट को प्रवाहित करने से रोकने, कृषकों को जैविक खेती को बढ़ावा देने, गोशालाओं से निकलने वाले गोबर को जैविक खाद के रूप में उपयोग में लाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ईशन नदी के जीर्णोद्धार के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। नदी की सफाई के बाद कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय मल्ल, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र, अधिशासी अभियंता एके अरुण, राजीव कुमार, अंकित यादव मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि जनपद में बहने वाली नदियों के किनारे बसे 245 ग्रामों में ग्राम गंगा समितियों का गठन किया जा चुका है। समितियों द्वारा नदियों को स्वच्छ रखने, नदियों में ठोस अपशिष्ट को प्रवाहित करने से रोकने, कृषकों को जैविक खेती को बढ़ावा देने, गोशालाओं से निकलने वाले गोबर को जैविक खाद के रूप में उपयोग में लाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि ईशन नदी के जीर्णोद्धार के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। नदी की सफाई के बाद कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय मल्ल, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र, अधिशासी अभियंता एके अरुण, राजीव कुमार, अंकित यादव मौजूद रहे।
