{"_id":"6949ac9b26e0b3b7fe0b9291","slug":"technology-has-increased-income-in-agriculture-women-have-become-self-reliant-through-polyhouses-and-drones-mainpuri-news-c-174-1-ag11004-150964-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: तकनीक से खेती में बढ़ी आय, पॉली हाउस और ड्रोन से आत्मनिर्भर बनी महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: तकनीक से खेती में बढ़ी आय, पॉली हाउस और ड्रोन से आत्मनिर्भर बनी महिलाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
फोटो 32 तरौली में बना हुआ पॉली हाउस
विज्ञापन
मैनपुरी। पारंपरिक खेती छोड़कर अब किसान तकनीक का सहारा ले उन्नत और आधुनिक खेती कर रहे हैं। इसमें सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अपना हुनर दिखा कर खुद को आत्मनिर्भर बना रही हैं। इससे जहां उनको समाज में इज्जत मिली है, वहीं उनकी आय का एक अच्छा खासा स्त्रोत भी पैदा हुआ है। इसके साथ ही कृषि विभाग की ओर से किसानों को मिलने वाली योजनाओं से किसान तरक्की के पायदान पर दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं।
करीमगंज की सविता यादव जनपद के साथ ही अन्य महिलाओं के मिसाल बन रही हैं। बताया कि मुझे हमेशा से कुछ अलग करने का मन था। करीब एक साल पहले मेरे एक सर ने बताया कि सरकार की ओर से नमो ड्रोन दीदी योजना चल रही है। 2024 में मैंने नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए आवेदन किया, इसके बाद मुझे ट्रेनिंग मिली और मैंने ड्रोन चलाना शुरू कर दिया। अब मैं अपनी खेती के साथ ही अन्य किसानों की खेती में ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करती हूं। अब तक करीब 500 एकड़ से ज्यादा खेती पर छिड़काव कर करीब 2 लाख से ऊपर की आमदनी की है।
कुरावली के गांव तरौली की शर्मिला चौहान अपने ससुर के साथ पॉली हाउस की मदद से गुलाब, और टमाटर की खेती कर लाखों रुपये कमा रही हैं। उन्होंने पारंपरिक खेती को छोड़कर तकनीक के साथ खेती करने का रास्ता अपनाया। इससे उन्होंने वह खेती की जो जनपद के मौसम के अनुसार कर पाना मुश्किल था। शर्मिला ने तीन पॉली हाउस बनावाए हैं। एक में वह टमाटर कर रही हैं, इसके अलावा दो में अंग्रेजी गुलाब की खेती कर रही हैं।
सिकंदरपुर निवासी सिराज अजीज पिछले 40 सालों से खेती के अलावा बागवानी कर रहे हैं। बागवानी में कई तरह के फलों की पैदावार से अच्छा मुनाफा होता है। उनके बाग में इस समय संतरा, किन्नू,मालटा, ग्रे फूड,लीची, आलू बुखारा, आडू और ड्रैग फ्रूट के साथ कई अन्य फल पैदा करते हैं।
वर्जन
कृषि विभाग किसानों को हर फसल की पैदावार और उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद कर रहा है। विभागीय योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने में उनका सहयोग किया जा रहा है। उन्न्त किस्म के बीज दिए जा रहे हैं। रासायनिक खेती की अपेक्षा जैविक खेती करने के लिए उनको जागरूक किया जा रहा है। अविशांक सिंह चौहान, जिला कृषि अधिकारी
आलू की खेती का उत्पादन और रकबा
वर्ष रकबा
2023-24 21850 हेक्टेयर
2024-25 22001 हेक्टेयर
2025-26 22000 हेक्टेयर
-- -- -- -- -
धान का उत्पादन और रकबा
वर्ष रकबा
2023-24 69762 हेक्टेयर
2024-25 92567 हेक्टेयर
2025-26 62062 हेक्टेयर
-- -- --
योजनाओं का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि
वर्ष लाभार्थी
2023-24 3.61 लाख
2024-25 3.26 लाख
2025-26 3.15 लाख
-- -- -- -
मृदा संरक्षण कार्ड
वर्ष लाभार्थी
2023-24 5400
2024-25 9000
2025-26 18000
Trending Videos
करीमगंज की सविता यादव जनपद के साथ ही अन्य महिलाओं के मिसाल बन रही हैं। बताया कि मुझे हमेशा से कुछ अलग करने का मन था। करीब एक साल पहले मेरे एक सर ने बताया कि सरकार की ओर से नमो ड्रोन दीदी योजना चल रही है। 2024 में मैंने नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए आवेदन किया, इसके बाद मुझे ट्रेनिंग मिली और मैंने ड्रोन चलाना शुरू कर दिया। अब मैं अपनी खेती के साथ ही अन्य किसानों की खेती में ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करती हूं। अब तक करीब 500 एकड़ से ज्यादा खेती पर छिड़काव कर करीब 2 लाख से ऊपर की आमदनी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरावली के गांव तरौली की शर्मिला चौहान अपने ससुर के साथ पॉली हाउस की मदद से गुलाब, और टमाटर की खेती कर लाखों रुपये कमा रही हैं। उन्होंने पारंपरिक खेती को छोड़कर तकनीक के साथ खेती करने का रास्ता अपनाया। इससे उन्होंने वह खेती की जो जनपद के मौसम के अनुसार कर पाना मुश्किल था। शर्मिला ने तीन पॉली हाउस बनावाए हैं। एक में वह टमाटर कर रही हैं, इसके अलावा दो में अंग्रेजी गुलाब की खेती कर रही हैं।
सिकंदरपुर निवासी सिराज अजीज पिछले 40 सालों से खेती के अलावा बागवानी कर रहे हैं। बागवानी में कई तरह के फलों की पैदावार से अच्छा मुनाफा होता है। उनके बाग में इस समय संतरा, किन्नू,मालटा, ग्रे फूड,लीची, आलू बुखारा, आडू और ड्रैग फ्रूट के साथ कई अन्य फल पैदा करते हैं।
वर्जन
कृषि विभाग किसानों को हर फसल की पैदावार और उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद कर रहा है। विभागीय योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने में उनका सहयोग किया जा रहा है। उन्न्त किस्म के बीज दिए जा रहे हैं। रासायनिक खेती की अपेक्षा जैविक खेती करने के लिए उनको जागरूक किया जा रहा है। अविशांक सिंह चौहान, जिला कृषि अधिकारी
आलू की खेती का उत्पादन और रकबा
वर्ष रकबा
2023-24 21850 हेक्टेयर
2024-25 22001 हेक्टेयर
2025-26 22000 हेक्टेयर
धान का उत्पादन और रकबा
वर्ष रकबा
2023-24 69762 हेक्टेयर
2024-25 92567 हेक्टेयर
2025-26 62062 हेक्टेयर
योजनाओं का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि
वर्ष लाभार्थी
2023-24 3.61 लाख
2024-25 3.26 लाख
2025-26 3.15 लाख
मृदा संरक्षण कार्ड
वर्ष लाभार्थी
2023-24 5400
2024-25 9000
2025-26 18000

फोटो 32 तरौली में बना हुआ पॉली हाउस
