{"_id":"6949ad1c396a5683d20939b3","slug":"the-problem-with-the-shops-under-construction-in-the-market-has-been-resolved-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-150966-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: निर्माणधीन मंडी दुकानों की समस्या का हुआ निदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: निर्माणधीन मंडी दुकानों की समस्या का हुआ निदान
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:12 AM IST
विज्ञापन
फोटो 4 किशनी मंडी में आढ़तियों से बात करते डीडीसी पवन कुमार। संवाद
विज्ञापन
किशनी। नगर में संचालित मंडी में मंडी परिषद की तरफ से बनाई जा रही दुकानों के निर्माण को आढ़तियों ने रोक दिया था। सोमवार को मंडी परिषद के डीडीसी पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर मंडी के आढ़तियों से वार्ता की। दोनों पक्षों में सहमति बनने पर रुका हुआ निर्माण दोबारा से चालू हो गया।
आढ़तियों ने डीडीसी को बताया कि मंडी परिषद द्वारा नगर की मंडी में 20 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन दुकानों के आगे चबूतरा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं छोड़ी जा रही थी। इससे उनको व्यापार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। समस्या के संबंध में जिम्मेदारों से मांग की पर कोई सुनवाई न होने से निर्माण कार्य को रोक दिया था।
डीडीसी ने एई प्रदीप यादव, सचिव गौरव सिंह के साथ मंडी पहुंचकर आढ़तियों से वार्ता की। बन रही दुकानों के आगे दस मीटर जगह छोड़ने की बात आढ़तियों से कही गई। इस पर सभी आढ़तियों ने कार्य चालू करने की अनुमति दे दी। आढ़तियों ने डीडीसी को मंडी आने वाले दोनों जर्जर मार्गों से अवगत कराया। डीडीसी ने जल्द जर्जर सड़कों पर भी निर्माण शुरू कराने का आश्वासन दिया। मंडी अध्यक्ष होशियार यादव, जगदीश यादव, मुकेश यादव, सीबू यादव, संजीव यादव, ओपी कठेरिया मौजूद रहे।
Trending Videos
आढ़तियों ने डीडीसी को बताया कि मंडी परिषद द्वारा नगर की मंडी में 20 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन दुकानों के आगे चबूतरा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं छोड़ी जा रही थी। इससे उनको व्यापार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। समस्या के संबंध में जिम्मेदारों से मांग की पर कोई सुनवाई न होने से निर्माण कार्य को रोक दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीडीसी ने एई प्रदीप यादव, सचिव गौरव सिंह के साथ मंडी पहुंचकर आढ़तियों से वार्ता की। बन रही दुकानों के आगे दस मीटर जगह छोड़ने की बात आढ़तियों से कही गई। इस पर सभी आढ़तियों ने कार्य चालू करने की अनुमति दे दी। आढ़तियों ने डीडीसी को मंडी आने वाले दोनों जर्जर मार्गों से अवगत कराया। डीडीसी ने जल्द जर्जर सड़कों पर भी निर्माण शुरू कराने का आश्वासन दिया। मंडी अध्यक्ष होशियार यादव, जगदीश यादव, मुकेश यादव, सीबू यादव, संजीव यादव, ओपी कठेरिया मौजूद रहे।
