{"_id":"694ada5e01f027e321084729","slug":"food-department-collects-sample-of-cakes-being-sold-with-fake-silver-work-mainpuri-news-c-174-1-ag11004-151030-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: नकली चांदी का वर्क लगा बेच रहे केक, खाद्य विभाग ने लिया नमूना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: नकली चांदी का वर्क लगा बेच रहे केक, खाद्य विभाग ने लिया नमूना
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Tue, 23 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी। शहर में दुकानों पर क्रिसमस और नव वर्ष की तैयारी के लिए खाद्य उत्पाद बनाने शुरू कर दिए हैं। वहीं सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मंगलवार काे चेकिंग अभियान चलाया।
मंगलवार को आयुक्त खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय डॉ. श्वेता सैनी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के द्वारा कई खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसमें करहल रोड स्थित ओम शॉप केक पेस्ट्री निर्माता के प्रतिष्ठान पर नकली चांदी का वर्क लगा केक विक्रय किया जा रहा था। टीम ने यहां पहुंचकर केक का नमूना लिया। इसके बाद संकल्प बेकर्स करहल रोड पर निरीक्षण किया, जहां गंदगी मिलने पर स्वच्छता रखने के लिए नोटिस जारी किया गया।
टीम ने कुरावली में स्थित हिना फैमिली आइसक्रीम पार्लर और जीटी रोड कुरावली पर स्थित बाबा बेकरी के निरीक्षण में मैदे का नमूना लिया और दोनों संस्थान पर सफाई व्यवस्था सही रखने के निर्देश भी दिए गए। साहिल बेकरी घिरोर पर निरीक्षण में टीम को गंदगी मिली, उन्हें सफाई के निर्देश जारी किए गए। अंत में एबी बेकर्स गोला बाजार का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेंद्र सिंह, मनोज कुमार, इंद्रजीत सिंह व प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
Trending Videos
मंगलवार को आयुक्त खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय डॉ. श्वेता सैनी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के द्वारा कई खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसमें करहल रोड स्थित ओम शॉप केक पेस्ट्री निर्माता के प्रतिष्ठान पर नकली चांदी का वर्क लगा केक विक्रय किया जा रहा था। टीम ने यहां पहुंचकर केक का नमूना लिया। इसके बाद संकल्प बेकर्स करहल रोड पर निरीक्षण किया, जहां गंदगी मिलने पर स्वच्छता रखने के लिए नोटिस जारी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने कुरावली में स्थित हिना फैमिली आइसक्रीम पार्लर और जीटी रोड कुरावली पर स्थित बाबा बेकरी के निरीक्षण में मैदे का नमूना लिया और दोनों संस्थान पर सफाई व्यवस्था सही रखने के निर्देश भी दिए गए। साहिल बेकरी घिरोर पर निरीक्षण में टीम को गंदगी मिली, उन्हें सफाई के निर्देश जारी किए गए। अंत में एबी बेकर्स गोला बाजार का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेंद्र सिंह, मनोज कुमार, इंद्रजीत सिंह व प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
