{"_id":"6968003dd99f61511e01098e","slug":"health-atms-have-become-weight-and-height-measuring-machines-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-152267-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: वजन और लंबाई नापने की मशीन बनकर रह गए हेल्थ एटीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: वजन और लंबाई नापने की मशीन बनकर रह गए हेल्थ एटीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:14 AM IST
विज्ञापन
फोटो 3 महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में खाली पड़ा हेल्थ एटीएम। संवाद
विज्ञापन
मैनपुरी। लाखों खर्च कर जिले के सात अस्पतालों में हेल्थ एटीएम की व्यवस्था की गई थी। ये हेल्थ एटीएम मात्र वजन और लंबाई नापने की मशीन बनकर रह गए है। अन्य 20 प्रकार की जांच यहां नहीं हो रही हैं। लोगों को ओपीडी के समय के बाद बाहर से ही जांच करानी पड़ रही है। ऐसा करने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री के आदेश पर जन प्रतिनिधियों की मदद से जिले में महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल, सौ शैया मातृ एवं शिशु अस्पताल सहित पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम की स्थापना कराई गई है। हेल्थ एटीएम की स्थापना का उद्देश्य था कि दो बजे के बाद लैब बंद हो जाती है इसके बाद लोगों की जांच के लिए सरकारी अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं है। चार-चार लाख रुपये की लागत से स्थापित ये हेल्थ एटीएम शोपीस ही नजर आ रहे हैं। यहां 22 प्रकार की जांच की व्यवस्था है लेकिन लोग अपनी जानकारी के अनुसार लंबाई और वजन ही नाप पा रहे हैं। कर्मचारियों की अनुपस्थित और जरूरी उपकरण के अभाव में अन्य 20 प्रकार की जांच लोग बाहर से कराने को मजबूर हैं।
दृश्य नंबर-1
स्थान- महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल स्थापित हेल्थ एटीएम
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हेल्थ एटीएम पर केयर टेकर के रूप में एलटी की तैनाती है। यह एलटी सुबह रजिस्टर रखकर गायब हो जाता है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को इस एटीएम से जांच का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में अपनी बीमार भाई को लेेकर पहुंचे विकास ने बताया कि उसके भाई को शुगर की दिक्कत है। वह हेल्थ एटीएम पर दो बजे आया यहां कोई मौजूद नहीं था बाद में उसने बाहर से जांच कराई।
दृश्य नंबर- 2
सौ शैया अस्पताल स्थापित हेल्थ एटीएम
सौ शैया अस्पताल में स्थापित हेल्थ एटीएम से भी कर्मचारी अधिकतर गायब रहता है। बुधवार को दोपहर करीब सवा दो बजे बजे यहां कर्मचारी मौजूद नहीं था। यहां प्रसव के लिए पहुंची शहर के राजा का बाग निवासी रीना के परिजन ने बताया कि डॉक्टर ने रीना की जांच के लिए कहा है। परिजन ने बताया कि लैब बंद हो चुकी है और हेल्थ एटीएम पर कोई कर्मचारी नहीं है। इसलिए बाहर से जांच कराने जाना पड़ रहा है।
इन जांचों के लिए की गई थी स्थापना
हाइट, बॉडी वेट, बीएमआई, बॉडी फैट, बॉडी वाटर, स्केलेटल मसल, मसल मॉस, बौन मॉस, प्रोटीन, बीएमआर, मेटा एज, ब्लड ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन, तापमान, पल्स रेट, फैटी फ्री वेट, फिजिक, विसरल फैट, सब क्यू टिनियस फैट और हेल्थ स्टोर ।
जिले के सभी हेल्थ एटीएम चालू हालत में हैं। हेल्थ एटीएम पर कर्मचारियों की नियमित तैनाती की गई है। यदि लापरवाही कर रहे हैं तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 9 डॉ. आरसी गुप्ता, सीएमओ
Trending Videos
मुख्यमंत्री के आदेश पर जन प्रतिनिधियों की मदद से जिले में महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल, सौ शैया मातृ एवं शिशु अस्पताल सहित पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम की स्थापना कराई गई है। हेल्थ एटीएम की स्थापना का उद्देश्य था कि दो बजे के बाद लैब बंद हो जाती है इसके बाद लोगों की जांच के लिए सरकारी अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं है। चार-चार लाख रुपये की लागत से स्थापित ये हेल्थ एटीएम शोपीस ही नजर आ रहे हैं। यहां 22 प्रकार की जांच की व्यवस्था है लेकिन लोग अपनी जानकारी के अनुसार लंबाई और वजन ही नाप पा रहे हैं। कर्मचारियों की अनुपस्थित और जरूरी उपकरण के अभाव में अन्य 20 प्रकार की जांच लोग बाहर से कराने को मजबूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दृश्य नंबर-1
स्थान- महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल स्थापित हेल्थ एटीएम
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हेल्थ एटीएम पर केयर टेकर के रूप में एलटी की तैनाती है। यह एलटी सुबह रजिस्टर रखकर गायब हो जाता है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को इस एटीएम से जांच का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में अपनी बीमार भाई को लेेकर पहुंचे विकास ने बताया कि उसके भाई को शुगर की दिक्कत है। वह हेल्थ एटीएम पर दो बजे आया यहां कोई मौजूद नहीं था बाद में उसने बाहर से जांच कराई।
दृश्य नंबर- 2
सौ शैया अस्पताल स्थापित हेल्थ एटीएम
सौ शैया अस्पताल में स्थापित हेल्थ एटीएम से भी कर्मचारी अधिकतर गायब रहता है। बुधवार को दोपहर करीब सवा दो बजे बजे यहां कर्मचारी मौजूद नहीं था। यहां प्रसव के लिए पहुंची शहर के राजा का बाग निवासी रीना के परिजन ने बताया कि डॉक्टर ने रीना की जांच के लिए कहा है। परिजन ने बताया कि लैब बंद हो चुकी है और हेल्थ एटीएम पर कोई कर्मचारी नहीं है। इसलिए बाहर से जांच कराने जाना पड़ रहा है।
इन जांचों के लिए की गई थी स्थापना
हाइट, बॉडी वेट, बीएमआई, बॉडी फैट, बॉडी वाटर, स्केलेटल मसल, मसल मॉस, बौन मॉस, प्रोटीन, बीएमआर, मेटा एज, ब्लड ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन, तापमान, पल्स रेट, फैटी फ्री वेट, फिजिक, विसरल फैट, सब क्यू टिनियस फैट और हेल्थ स्टोर ।
जिले के सभी हेल्थ एटीएम चालू हालत में हैं। हेल्थ एटीएम पर कर्मचारियों की नियमित तैनाती की गई है। यदि लापरवाही कर रहे हैं तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 9 डॉ. आरसी गुप्ता, सीएमओ

फोटो 3 महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में खाली पड़ा हेल्थ एटीएम। संवाद
