{"_id":"6967fffce2b3ce86660f40ba","slug":"rising-gold-and-silver-prices-raise-concerns-among-traders-hopes-from-wedding-season-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-152282-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: सोने-चांदी के बढ़ते दामों ने बढ़ाई कारोबारियों की चिंता, सहालग से आस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: सोने-चांदी के बढ़ते दामों ने बढ़ाई कारोबारियों की चिंता, सहालग से आस
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:13 AM IST
विज्ञापन
फोटो 15 श्याम सिंह, सराफा कारोबारी।
विज्ञापन
मैनपुरी। सोने-चांदी के बढ़ते दामों ने कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। सात दिनों में चांदी के दामों में करीब 39 हजार रुपये प्रति किलो और सोने के भाव में करीब पांच हजार रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। ग्राहक दाम थमने का इंतजार कर रहे है। सराफा कारोबारियों को अब सहालग में सोने-चांदी का कारोबार चमकने की उम्मीद है।
सोने-चांदी के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के कारण सराफा कारोबार मंद पड़ा हुआ है। आने वाले दिनों में शादी सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन बाजार में ग्राहक न आने से दुकानदारों के चेहरे मुरझाए हुए है। कारोबारियों का कहना है कि जब तक आभूषणों की खरीदारी शुरू नहीं होगी, तब तक कारोबार ऐसा रहेगा।
कारोबारियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले सोने के भाव जहां 140134 रुपये प्रति दस ग्राम थे, बृहस्पतिवार को 145730 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। सात दिनों में 5596 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले चांदी के भाव 241102 रुपये प्रति किलो थे, अब इसके भाव 280190 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए है। सिर्फ सात दिनों में चांदी के भाव 39086 रुपये बढ़ने से कारोबार पर प्रभाव पड़ा है।
दामों में वृद्धि से ग्राहक खरीदारी नहीं कर रहे हैं। बाजारों में ग्राहकों के न आने से कारोबारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। सहालग में दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है। - श्याम सिंह, सराफा कारोबारी
सराफा कारोबारियों की मंशा होती है कि भाव कम रहे। भाव कम रहने से ग्राहक खरीदारी करते हैं। यदि भाव कम होते तो सराफा बाजार गुलजार रहता है। - अजय सिंह, सराफा कारोबारी।
Trending Videos
सोने-चांदी के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के कारण सराफा कारोबार मंद पड़ा हुआ है। आने वाले दिनों में शादी सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन बाजार में ग्राहक न आने से दुकानदारों के चेहरे मुरझाए हुए है। कारोबारियों का कहना है कि जब तक आभूषणों की खरीदारी शुरू नहीं होगी, तब तक कारोबार ऐसा रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कारोबारियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले सोने के भाव जहां 140134 रुपये प्रति दस ग्राम थे, बृहस्पतिवार को 145730 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। सात दिनों में 5596 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले चांदी के भाव 241102 रुपये प्रति किलो थे, अब इसके भाव 280190 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए है। सिर्फ सात दिनों में चांदी के भाव 39086 रुपये बढ़ने से कारोबार पर प्रभाव पड़ा है।
दामों में वृद्धि से ग्राहक खरीदारी नहीं कर रहे हैं। बाजारों में ग्राहकों के न आने से कारोबारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। सहालग में दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है। - श्याम सिंह, सराफा कारोबारी
सराफा कारोबारियों की मंशा होती है कि भाव कम रहे। भाव कम रहने से ग्राहक खरीदारी करते हैं। यदि भाव कम होते तो सराफा बाजार गुलजार रहता है। - अजय सिंह, सराफा कारोबारी।

फोटो 15 श्याम सिंह, सराफा कारोबारी।
