{"_id":"6928bbd2594a352a6e03a574","slug":"mainpuri-news-4-docter-terminated-mainpuri-news-c-174-1-ag11004-149579-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: लापरवाह डॉक्टरों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई, चार डॉक्टर कर दिए बर्खास्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लापरवाह डॉक्टरों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई, चार डॉक्टर कर दिए बर्खास्त
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:30 AM IST
सार
स्वास्थ्य महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लापरवाह डॉक्टरों पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने चार डॉक्टर बर्खास्त कर दिए।
विज्ञापन
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।
विज्ञापन
विस्तार
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले जिले के चार डॉक्टरों को बर्खास्त किया है। बृहस्पतिवार की देर शाम उपमुख्यमंत्री ने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।
उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी में बताया है कि मैनपुरी जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेखराजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर सांडा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करहल पर नियुक्त ये चिकित्साधिकारी लंबे समय से अपने उत्तरदायित्व से विरत एवं चिकित्सकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रह रहे थे।
इस संबंध में सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता का कहना है कि चार डॉक्टर बर्खास्त हुए हैं इसकी जानकारी मिली है। संबंधित के नाम अभी पता नहीं हैं। क्योंकि इनकी रिपोर्ट पूर्व में तैनात अधिकारियों द्वारा भेजी गई थी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय खुलने पर शुक्रवार को मिल सकेगी।
Trending Videos
उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी में बताया है कि मैनपुरी जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेखराजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर सांडा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करहल पर नियुक्त ये चिकित्साधिकारी लंबे समय से अपने उत्तरदायित्व से विरत एवं चिकित्सकीय ड्यूटी से अनुपस्थित रह रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता का कहना है कि चार डॉक्टर बर्खास्त हुए हैं इसकी जानकारी मिली है। संबंधित के नाम अभी पता नहीं हैं। क्योंकि इनकी रिपोर्ट पूर्व में तैनात अधिकारियों द्वारा भेजी गई थी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय खुलने पर शुक्रवार को मिल सकेगी।