सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mainpuri News ›   More than two lakh voters decreased after SIR

Mainpuri News: एसआईआर के बाद दो लाख से ज्यादा मतदाता घटे

संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी Updated Sun, 25 Jan 2026 02:48 AM IST
विज्ञापन
More than two lakh voters decreased after SIR
विज्ञापन
मैनपुरी। एसआईआर की प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची से 226163 मतदाता कम हो गए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मतदाता सूची से छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने और नए मतदाता बनाने का काम जारी है। जिन लोगों की मैपिंग नहीं हो पाई थी उनको लगातार नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। 21 जनवरी से नोटिस पाने वाले मतदाताओं की सुनवाई भी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में लोगों को मतदान की शपथ दिलवाई जाएगी। प्रशासन की ओर से विद्यालयों व अन्य स्थलों पर इसके लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता बनाने और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देना है। जनपद में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने से पहले कल 1403413 मतदाता थे। प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इसके तहत वर्तमान में 117250 मतदाता शेष बचे हैं। 226163 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हट गए। करीब 144000 मतदाता ऐसे थे, जिनका 2003 की सूची से मिलान नहीं हो पाया था। ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन होने के बाद ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस मिलने के 7 दिन बाद संबंधित स्थान पर उनकी सुनवाई हो रही है। मतदाता अपना दस्तावेज दिखाकर मैपिंग की प्रक्रिया को पूर्ण कर रहे हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूची के अनुसार जनपद में इस समय कल 1177250 मतदाता हैं। जिसमें तहसील मैनपुरी मे 277301, भोगांव में 293071, किशनी में 274442 और करहल में 332436 मतदाता हैं। जनपद में कुल महिला और पुरुष मतदाता की संख्या की बात करें तो कुल पुरुष मतदाता 651491 और महिला मतदाता 525736 हैं। इसके साथ ही 23 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है इस दिन विद्यालयों में वह अन्य स्थानों पर लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई जाती है इसके तहत कई जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed