{"_id":"68d98d33407f4bec100a2987","slug":"a-girl-upset-by-her-mothers-scolding-returned-from-delhi-to-vrindavan-mathura-news-c-369-1-mt11010-136664-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मां ने लगाई डांट, तो 13 वर्षीय मासूम ने छोड़ दिया घर... दिल्ली से पहुंची वृंदावन, इस तरह परिजनों को मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मां ने लगाई डांट, तो 13 वर्षीय मासूम ने छोड़ दिया घर... दिल्ली से पहुंची वृंदावन, इस तरह परिजनों को मिली
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 29 Sep 2025 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली से अकेले ही ट्रेन में बैठकर वृंदावन पहुंची 13 वर्षीय मासूम बच्ची को मिशन शक्ति टीम ने परिजनों से मिलवाया। बेटी को सुरक्षित देख परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस को धन्यवाद दिया।

बच्ची सांकेतिक
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
मां की डांट से क्षुब्ध होकर दिल्ली से वृंदावन आई नाबालिग को मिशन शक्ति टीम ने परिजनों को सकुशल सौंप दिया। परिजन बेटी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे, लेकिन जैसे ही बेटी को देखा तो वह थाने में उससे लिपट गए। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।
थाना वृंदावन की मिशन शक्ति टीम द्वारा क्षेत्र में नियमित भ्रमण के दौरान एक 13 वर्षीय बालिका मिली। वह दिल्ली के रहने वाली है। टीम को शक हुआ और जानकारी की तो पता लगा कि वह 25 सितंबर को घर से नाराज होकर चली आई है। मिशन शक्ति टीम ने तुरंत बालिका की काउंसलिंग की और विश्वास में लेकर उसके परिजन का संपर्क नंबर प्राप्त किया।
वृंदावन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालिका के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसके माता-पिता एवं अन्य परिजन थाना वृंदावन पहुंचे। मिशन शक्ति टीम ने बालिका को सकुशल उनके हवाले कर दिया।

Trending Videos
थाना वृंदावन की मिशन शक्ति टीम द्वारा क्षेत्र में नियमित भ्रमण के दौरान एक 13 वर्षीय बालिका मिली। वह दिल्ली के रहने वाली है। टीम को शक हुआ और जानकारी की तो पता लगा कि वह 25 सितंबर को घर से नाराज होकर चली आई है। मिशन शक्ति टीम ने तुरंत बालिका की काउंसलिंग की और विश्वास में लेकर उसके परिजन का संपर्क नंबर प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वृंदावन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालिका के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसके माता-पिता एवं अन्य परिजन थाना वृंदावन पहुंचे। मिशन शक्ति टीम ने बालिका को सकुशल उनके हवाले कर दिया।