{"_id":"6962b5ea27a304df1804cc50","slug":"a-retired-railway-employee-injured-in-the-attack-has-died-and-an-fir-has-been-filed-against-five-people-mathura-news-c-415-1-mnp1012-351-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: हमले में घायल रिटायर्ड रेल कर्मी की मौत, 5 पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: हमले में घायल रिटायर्ड रेल कर्मी की मौत, 5 पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
छाता। थाना क्षेत्र के ग्राम सिहाना में विवाद को लेकर लाठी-डंडों से किए हमले में घायल रिटायर्ड रेल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। उधर, छाता कोतवाली में तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
छाता कोतवाली के गांव सिहाना निवासी राहुल कुमार ने बताया कि उसके पिता बाबूलाल रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे। शुक्रवार देर शाम को गांव के ही कमल पुत्र रघुवीर और तरुण पुत्र रघुवीर ने उनके पिता का रास्ता रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन ने उन्हें गंभीर हालत में केडी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन बाबूलाल ने देर रात रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
गांव वालों ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी बाबूलाल के भाई के नाती थी। उधर, मृतक के बेटे राहुल ने गांव सिहाना निवासी कमल, तरुण, सौरभ, अनीता, और रघुवीर के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौके से तीन नामजद लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
छाता कोतवाली के गांव सिहाना निवासी राहुल कुमार ने बताया कि उसके पिता बाबूलाल रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी थे। शुक्रवार देर शाम को गांव के ही कमल पुत्र रघुवीर और तरुण पुत्र रघुवीर ने उनके पिता का रास्ता रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन ने उन्हें गंभीर हालत में केडी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन बाबूलाल ने देर रात रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव वालों ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी बाबूलाल के भाई के नाती थी। उधर, मृतक के बेटे राहुल ने गांव सिहाना निवासी कमल, तरुण, सौरभ, अनीता, और रघुवीर के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौके से तीन नामजद लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।