{"_id":"68cd13d91e26f64e770f9a63","slug":"congress-leaders-stopped-on-way-to-submit-memorandum-to-cm-yogi-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बाढ़ पीड़ितों के हक की आवाज उठाने निकले कांग्रेसी, सीएम को देने जा रहे थे ज्ञापन; पुलिस से हो गई तकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बाढ़ पीड़ितों के हक की आवाज उठाने निकले कांग्रेसी, सीएम को देने जा रहे थे ज्ञापन; पुलिस से हो गई तकरार
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:57 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा आए सीएम योगी को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। विवाद उस समय हुआ, जब पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकती पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा जिले में बाढ़ से प्रभावित किसान और आमजनों के लिए विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम योगी को ज्ञापन देने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई।
मथुरा जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीएम योगी को ज्ञापन देने जा रहे थे। मुकेश धनगर ने बताया कि बाढ़ आपदा से प्रभावित किसानों का कर्जा माफ करने, डीएपी यूरिया खाद्य उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी तमाम मांगे थीं। वे सभी लोग जिला कांग्रेस कार्यालय से दीनदयाल धाम फरह जा रहे थे। रास्ते में पुलिस और जिला प्रशासन से तीखी नोंकझोक हो गई। इसके बाद क्वालिटी चौराहा पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया।
जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने बताया कि मथुरा जनपद में विगत दिनों आई भयंकर बाढ़ से किसानों और आम नागरिकों की स्थिति को अत्यंत दयनीय बना दिया है। संपूर्ण क्षेत्र में कृषि भूमि फैसले पशुधन मकान एवं अन्य संपत्तियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। यह आपदा जनजीवन के लिए संकट बनकर सामने आई है।

मथुरा जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीएम योगी को ज्ञापन देने जा रहे थे। मुकेश धनगर ने बताया कि बाढ़ आपदा से प्रभावित किसानों का कर्जा माफ करने, डीएपी यूरिया खाद्य उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी तमाम मांगे थीं। वे सभी लोग जिला कांग्रेस कार्यालय से दीनदयाल धाम फरह जा रहे थे। रास्ते में पुलिस और जिला प्रशासन से तीखी नोंकझोक हो गई। इसके बाद क्वालिटी चौराहा पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने बताया कि मथुरा जनपद में विगत दिनों आई भयंकर बाढ़ से किसानों और आम नागरिकों की स्थिति को अत्यंत दयनीय बना दिया है। संपूर्ण क्षेत्र में कृषि भूमि फैसले पशुधन मकान एवं अन्य संपत्तियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। यह आपदा जनजीवन के लिए संकट बनकर सामने आई है।