{"_id":"674e10642329af7bf4001234","slug":"demolition-action-taken-in-five-illegal-colonies-of-vipra-mathura-news-c-369-1-mt11004-121501-2024-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: वृंदावन की ये पांच कॉलोनियां, जिन पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर; सभी अवैध घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: वृंदावन की ये पांच कॉलोनियां, जिन पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर; सभी अवैध घोषित
संंवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 04 Dec 2024 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा-वृंदावन में विकसित की जा रहीं पांच कॉलोनियों को अवैध घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही इन कॉलोनियों में हुए निर्माण पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

अवैध कॉलोनी ध्वस्त करती जेसीबी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने वृंदावन क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित हो रहीं पांच कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बरसाना में एक दिन पहले समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के रुख से अवगत कराते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने सोमवार को अवैध काॅलोनियों के निर्माण को लेकर अभियंताओं के समक्ष जाहिर की। इसके बाद प्राधिकरण की टीम ने अनिल अग्रवाल की राधा फ्लोरेंस कॉलोनी के पीछे बुर्जा रोड सुनरख पर नौ हजार वर्ग गज में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
ओमप्रकाश संजय सिंह की अटल मौजा गोपालगढ़, सुनरख रोड से गोपालगढ़ जाने वाली रास्ते पर राधा फ्लोरेंस के बायीं तरफ दो बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी, श्याम सुंदर की गांव गोपालगढ़ में एक हजार वर्ग फीट पर बेसमेंट के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा देवी आट्स रोड पर तेजपाल अग्रवाल व अन्य की मनसा देवी जैंत में दो बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। सभी को सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने नोटिस जारी किए थे।

Trending Videos
ओमप्रकाश संजय सिंह की अटल मौजा गोपालगढ़, सुनरख रोड से गोपालगढ़ जाने वाली रास्ते पर राधा फ्लोरेंस के बायीं तरफ दो बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी, श्याम सुंदर की गांव गोपालगढ़ में एक हजार वर्ग फीट पर बेसमेंट के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा देवी आट्स रोड पर तेजपाल अग्रवाल व अन्य की मनसा देवी जैंत में दो बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। सभी को सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने नोटिस जारी किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन