{"_id":"690af3f144e3444a0101ddc1","slug":"mathura-police-rescue-man-attempting-suicide-after-facebook-alert-saved-in-14-minutes-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: महज 14 मिनट में बचाई युवक की जान, फेसबुक पर डाली ‘सुसाइड पोस्ट’, पुलिस ने बचा ली जिंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: महज 14 मिनट में बचाई युवक की जान, फेसबुक पर डाली ‘सुसाइड पोस्ट’, पुलिस ने बचा ली जिंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:21 PM IST
सार
मथुरा पुलिस ने महज 14 मिनट के समय में युवक की जिंदगी बचा ली। इस युवक ने फेसबुक पर पोस्ट कर हाथ की नसें काट लीं। पुलिस को मेटा से अलर्ट मिला। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को बचा लिया।
विज्ञापन
police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के फरह में बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाला युवक ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया कि वह अपनी जान दे रहा है। इस पर मेटा ने पुलिस मुख्यालय को अलर्ट किया तो फरह थाने की पुलिस महज 14 मिनट में युवक के घर पहुंच गई और युवक को खुदकुशी करने से रोक लिया।
घटनाक्रम सोमवार रात 8:30 बजे का है। फरह क्षेत्र में रहने वाला युवक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत है। युवक ने ‘आज मैं अपना खून निकालूंगा, काट दूंगा मैं’ यह टेक्स्ट फेसबुक पर पोस्ट किया। मेटा के अलर्ट के बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर ने मोबाइल नंबर के आधार पर तत्काल युवक की लोकेशन की जानकारी करके मथुरा पुलिस को अवगत कराया। इस पर फरह के उपनिरीक्षक अपनी टीम के साथ महज 14 मिनट में युवक के घर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने युवक के परिजन को जानकारी तो युवक अपने कमरे में एक ब्लेड को खोलकर उस से हाथ की कलाई की नसें काटने का प्रयास कर रहा था। वह बड़बड़ा रहा था कि आज सारी टेंशन खत्म हो जाएगी।
पुलिस कर्मियों ने उसे खुदकुशी करने से रोका। इसके बाद उसकी काउंसलिंग की। युवक ने बताया कि वह बहुराष्ट्रीय कंपनी में दूसरे शहर में नौकरी करता है और सारा खर्च घर भेजता है। कुछ समय से बाइक खरीदना चाहता था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बाइक नहीं खरीद पा रहा था। इस कारण वह अवसाद में आ गया था। पुलिसकर्मियों ने उसकी काउंसलिंग करके समझाया कि बाइक तो वह खरीद लेगा मगर जिंदगी दोबारा नहीं मिलेगी।
Trending Videos
घटनाक्रम सोमवार रात 8:30 बजे का है। फरह क्षेत्र में रहने वाला युवक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत है। युवक ने ‘आज मैं अपना खून निकालूंगा, काट दूंगा मैं’ यह टेक्स्ट फेसबुक पर पोस्ट किया। मेटा के अलर्ट के बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर ने मोबाइल नंबर के आधार पर तत्काल युवक की लोकेशन की जानकारी करके मथुरा पुलिस को अवगत कराया। इस पर फरह के उपनिरीक्षक अपनी टीम के साथ महज 14 मिनट में युवक के घर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने युवक के परिजन को जानकारी तो युवक अपने कमरे में एक ब्लेड को खोलकर उस से हाथ की कलाई की नसें काटने का प्रयास कर रहा था। वह बड़बड़ा रहा था कि आज सारी टेंशन खत्म हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कर्मियों ने उसे खुदकुशी करने से रोका। इसके बाद उसकी काउंसलिंग की। युवक ने बताया कि वह बहुराष्ट्रीय कंपनी में दूसरे शहर में नौकरी करता है और सारा खर्च घर भेजता है। कुछ समय से बाइक खरीदना चाहता था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बाइक नहीं खरीद पा रहा था। इस कारण वह अवसाद में आ गया था। पुलिसकर्मियों ने उसकी काउंसलिंग करके समझाया कि बाइक तो वह खरीद लेगा मगर जिंदगी दोबारा नहीं मिलेगी।