सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   sanatan ekta padyatra: Dhirendra Shastri arrives in Akshat mahotsav in mathura

UP: सनातन एकता पदयात्रा...बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- त्रेता युग हो गया, अब द्वापर युग की बारी

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अरुन पाराशर Updated Wed, 15 Oct 2025 05:18 PM IST
सार

बागेश्वर धाम सरकार के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री मथुरा पहुंचे। गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
 

विज्ञापन
sanatan ekta padyatra: Dhirendra Shastri arrives in Akshat mahotsav in mathura
मथुरा पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिंदू राष्ट्र की मांग और सनातन एकता पदयात्रा के लिए बुधवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री श्रीजी बाबा स्कूल में आयोजित अक्षत महोत्सव में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाना है तो सबको जात-पात से ऊपर उठकर एक साथ आना होगा, वरना देश विरोधी ताकतें उन्हें अलग-अलग कर देंगी। कान्हा की धरती से उन्होंने ऐलान किया अयोध्या में रामलला आ गए हैं। त्रेता युग तो हो गया है (यानी अयोध्या में राममंदिर बन गया)। अब द्वापर युग की बारी है। कृष्णलला को लाएंगे माखन मिश्री खाएंगे।
Trending Videos


बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे सात संकल्पों को लेकर 7 नवंबर से दिल्ली से पदयात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन की दूसरी पदयात्रा है, जोकि दिल्ली के कात्यायनी देवी मंदिर से शुरू होगी और ब्रज की धरती वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर पर पहुंचकर 16 नवंबर को समाप्त होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


बिना किसी का नाम लिए उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके पाले में एक पर वार करो तो 500 खड़े हो जाते हैं, लेकिन हमारे यहां किसी एक पर वार होता है तो सब पीछे हट जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम लव जिहाद नहीं चाहते। हिंदू बहन-बेटियों की सुरक्षा चाहते हैं। इसके लिए सभी जातियों के लोगों को एक साथ रहना होगा। शास्त्री बोले कि मैं कोई नेता नहीं हूं और न ही नेता बनना चाहता हूं। मैं तो साधु-संतों के साथ चलता हूं। मेरी पदयात्रा में ब्रजवासी और साधु संत होंगे। उनके पदचिह्नों पर मैं चलूंगा।
 

ब्रज तीर्थ देवालय न्यास और ब्रज सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित अक्षत महोत्सव में चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। सनातन पदयात्रा के आमंत्रण अक्षत के साथ घर-घर वितरित किए जाएंगे। बागेश्वर धाम सरकार ने अक्षत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयोजक रमाकांत गोस्वामी, मृदुलकांत शास्त्री, आरके पांडे, राहुल बंसल और जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने बताया कि सनातन एकता पदयात्रा के अक्षत 2500 गांवों तक जाएंगे। समाज के सभी प्रमुखों को और साधु-संतों को महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने अपने हाथों से अक्षत (पीले चावल) वितरित किए हैं। पदयात्रा में पांच लाख लोगों की भीड़ जुटेगी। दूसरी ओर, अक्षत महोत्सव में मथुरा के अलावा आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु बागेश्वर बाबा को सुनने और देखने आए। दोपहर 12 बजे से ही कतार लगना शुरू हो गई थीं। बाबा शाम 4:45 बजे पहुंचे तो पंडाल बागेश्वर धाम बाबा के जयकारों से गूंज उठा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed