{"_id":"68dad7a420120273600c9b27","slug":"shri-banke-bihari-will-be-available-for-darshan-at-the-temple-for-three-more-hours-starting-today-mathura-news-c-369-1-mt11010-136738-2025-09-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vrindavan: बांकेबिहारी के भक्त ध्यान दें, बदल गया है मंदिर का समय; तीन घंटे ज्यादा दर्शन देंगे ठाकुरजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vrindavan: बांकेबिहारी के भक्त ध्यान दें, बदल गया है मंदिर का समय; तीन घंटे ज्यादा दर्शन देंगे ठाकुरजी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 30 Sep 2025 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर की समयसारिणी में बदलाव हुआ है। बता दें श्रीबांकेबिहारी मंदिर में समय बदलाव को लेकर कुछ सेवायतों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईपावर्ड कमेटी के आदेश पर मंदिर में दर्शन का समय आज से बढ़ जाएगा।

मथुरा। बांकेबिहारी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
नवरात्र में अष्टमी यानी आज से श्री बांकेबिहारी अपने भक्तों को करीब तीन घंटे ज्यादा दर्शन देंगे। हाईपावर्ड कमेटी के आदेश पर मंदिर में दर्शन का समय आज से बढ़ जाएगा। हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में इस बार अध्यक्ष के तेवर कुछ सख्त दिखे। उन्होंने साफ शब्दों में अधिकारियों से कहा कि कमेटी के हर आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बाढ़ और राष्ट्रपति के आने से विलंब हुआ, लेकिन अब काम का समय है। अब लापरवाही की तो रिपोर्ट ऊपर भेजी जाएगी।

Trending Videos
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी की सोमवार को बैठक हुई। कमेटी के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार ने कमेटी के सचिव जिलाधिकारी सीपी सिंह से पूर्व मीटिंग में दिए गए आदेशों के क्रियान्वयन की चर्चा की तो प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि कुछ समय पहले वृंदावन सहित मथुरा जिले के कई हिस्सों में बाढ़ थी और फिर राष्ट्रपति का कार्यक्रम। इस नाते पुलिस प्रशासन के अधिकारी व्यस्त रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर रिटायर्ड जज ने कहा, यह तो समस्या थी, लेकिन मंदिर की हालात सुधारने का समय आ गया है। सबसे पहले उन्होंने समय बढ़ाने के आदेश पर सख्ती की और उसे मीटिंग के अगले दिन से ही लागू करने के आदेश दिए। मंगलवार को अष्टमी से बदले समय के साथ मंदिर में दर्शन होंगे।
रिटायर्ड जज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि अभी भी वीआईपी पर्ची सिस्टम चालू है। उन्होंने एसएसपी और सेवायतों से कहा कि इसे तुरंत ही बंद कराएं। वहीं मंदिर के निर्माणाधीन हिस्से की अनियमितताओं की जांच के लिए एक टीम का गठन किया और जांच के लिए समय सीमा का निर्धारण किया है। टीम को हर हाल में 13 अक्तूबर को जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी।
अधिवक्ताओं को दी सलाह
श्री बांकेबिहारी मंदिर में समय बदलाव को लेकर कुछ सेवायतों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस विषय पर रिटायर्ड जज अशोक कुमार ने कहा कि अधिवक्ता हैं तो नियम जानकर ही कार्य करें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी को एक बार पढ़ लें कि हाईपावर्ड कमेटी पर क्या-क्या अधिकार हैं। जब पढ़ लेंगे तो वह दोबारा कुछ नहीं कह पाएंगे।
श्री बांकेबिहारी मंदिर में समय बदलाव को लेकर कुछ सेवायतों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस विषय पर रिटायर्ड जज अशोक कुमार ने कहा कि अधिवक्ता हैं तो नियम जानकर ही कार्य करें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी को एक बार पढ़ लें कि हाईपावर्ड कमेटी पर क्या-क्या अधिकार हैं। जब पढ़ लेंगे तो वह दोबारा कुछ नहीं कह पाएंगे।
यह होगा नया समय
अब नए समय के अनुसार सुबह सात बजे से 12:30 बजे तक और शाम को 4:15 बजे से 9:30 बजे तक मंदिर में दर्शन होंगे। वहीं सुबह की शृंगार आरती 7:10 बजे, राजभोग आरती 12:25 बजे और शयन आरती रात 9:25 बजे होगी।
अब नए समय के अनुसार सुबह सात बजे से 12:30 बजे तक और शाम को 4:15 बजे से 9:30 बजे तक मंदिर में दर्शन होंगे। वहीं सुबह की शृंगार आरती 7:10 बजे, राजभोग आरती 12:25 बजे और शयन आरती रात 9:25 बजे होगी।