{"_id":"68e02d0f5fb87d60020d9478","slug":"the-orders-of-the-high-powered-committee-are-reaching-but-are-not-being-followed-mathura-news-c-369-1-mt11010-136960-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"वृंदावन: बांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी पर्ची हुई बंद, दर्शन के समय पर नहीं कोई असर...गोस्वामी कर रहे विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वृंदावन: बांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी पर्ची हुई बंद, दर्शन के समय पर नहीं कोई असर...गोस्वामी कर रहे विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 04 Oct 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में हाईपावर्ड कमेटी के आदेश पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रहे है। नई व्यवस्थाओं को लागू करने में यहां समय लग रहा है।

बांकेबिहारी मंदिर।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
श्री बांकेबिहारी मंदिर में नई व्यवस्थाओं को लागू करने में थोड़ा समय लग रहा है। हाईपावर्ड कमेटी के सचिव डीएम के लिखित आदेश मंदिर में तो पहुंच गए हैं, लेकिन अभी किसी आदेश को लागू नहीं करा पाए हैं। केवल वीआईपी पर्ची व्यवस्था को ही बंद किया गया है। इसके अतिरिक्त कोई भी आदेश लागू नहीं हुआ है। समय परिवर्तन को लेकर तो गोस्वामीजन का विरोध तक झेलना पड़ रहा है। सेवायतों ने साफ शब्दों में कह दिया है कि किसी प्रकार की जबर्दस्ती की गई तो वह प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
विदित हो कि पिछले दिनों श्री बांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी ने मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर कुछ आदेश दिए थे। कमेटी के सचिव जिलाधिकारी सीपी सिंह ने कमेटी के अध्यक्ष द्वारा दिए गए समय परिवर्तन से लेकर मंदिर में रैलिंग व्यवस्था, सेवायतों तथा उनके शिष्यों संबंधी आदेशों को जारी किया और मंदिर में नोटिस बोर्ड पर आदेश को लगवा दिया गया, लेकिन मंदिर के सेवायत किसी भी आदेश को नहीं मान रहे हैं।
मंदिर के सेवायत और कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी का कहना है कि यह बड़ी विचित्र स्थिति है कि मंदिर में श्रद्धालुओं के हित में हाईपावर्ड कमेटी के आदेशों को भी दरकिनार किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार के आदेशों को लागू कराएं, यह जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है। सेवायतों को भी यह समझना चाहिए कि जो भी काम किया जा रहा है, वह श्रद्धालुओं के हित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

Trending Videos
विदित हो कि पिछले दिनों श्री बांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी ने मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर कुछ आदेश दिए थे। कमेटी के सचिव जिलाधिकारी सीपी सिंह ने कमेटी के अध्यक्ष द्वारा दिए गए समय परिवर्तन से लेकर मंदिर में रैलिंग व्यवस्था, सेवायतों तथा उनके शिष्यों संबंधी आदेशों को जारी किया और मंदिर में नोटिस बोर्ड पर आदेश को लगवा दिया गया, लेकिन मंदिर के सेवायत किसी भी आदेश को नहीं मान रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर के सेवायत और कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी का कहना है कि यह बड़ी विचित्र स्थिति है कि मंदिर में श्रद्धालुओं के हित में हाईपावर्ड कमेटी के आदेशों को भी दरकिनार किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार के आदेशों को लागू कराएं, यह जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है। सेवायतों को भी यह समझना चाहिए कि जो भी काम किया जा रहा है, वह श्रद्धालुओं के हित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।