{"_id":"6962b5638350549f270a8343","slug":"two-groups-of-wrestlers-clashed-over-a-food-order-mathura-news-c-369-1-mt11009-140950-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: खाने के ऑर्डर पर पहलवानों के दो गुट भिड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: खाने के ऑर्डर पर पहलवानों के दो गुट भिड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। मंडी चौराहे पर शुक्रवार रात को खाने के ऑर्डर को लेकर पहलवानों के दो गुटों ने रोड पर जमकर हंगामा किया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लात-घूंसे और लाठी-डंडे चलने लगे। हंगामे के दौरान रोड पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले सभी पहलवान मौके से भाग गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मंडी चौराहे के निकट एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार शाम को कुछ पहलवान भोजन करने के लिए गए थे। दोनों गुटों के पहलवानों ने खाने का ऑर्डर कर दिया, लेकिन रेस्टोरेंट वाले ने एक ही गुट के पहलवानों को ऑर्डर दिया। वहीं दूसरे गुट के पहलवानों को थोड़ी देर बाद ऑर्डर आने का आश्वासन दिया गया। इसी बात से नाराज दूसरे गुट के पहलवान रेस्टोरेंट वाले से कहासुनी करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के गुटों के पहलवान आमने सामने आ गए। विवाद बढ़ते-बढ़ते रोड पर पहुंच गया। यहां पहलवानों ने जमकर हंगामा किया और आपस में लात-घूंसे चलने लगे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी पहलवान वहां से भाग निकले। सीओ अनिल कपरवान ने बताया कि वीडियो के माध्यम से सभी की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, मंडी चौराहे के निकट एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार शाम को कुछ पहलवान भोजन करने के लिए गए थे। दोनों गुटों के पहलवानों ने खाने का ऑर्डर कर दिया, लेकिन रेस्टोरेंट वाले ने एक ही गुट के पहलवानों को ऑर्डर दिया। वहीं दूसरे गुट के पहलवानों को थोड़ी देर बाद ऑर्डर आने का आश्वासन दिया गया। इसी बात से नाराज दूसरे गुट के पहलवान रेस्टोरेंट वाले से कहासुनी करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के गुटों के पहलवान आमने सामने आ गए। विवाद बढ़ते-बढ़ते रोड पर पहुंच गया। यहां पहलवानों ने जमकर हंगामा किया और आपस में लात-घूंसे चलने लगे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी पहलवान वहां से भाग निकले। सीओ अनिल कपरवान ने बताया कि वीडियो के माध्यम से सभी की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन