{"_id":"68d98b3b03783cb12a0fbb85","slug":"two-young-men-drowned-while-bathing-in-the-yamuna-mathura-news-c-369-1-mt11010-136672-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: यमुना में नहाते समय डूब गए दो दोस्त, नाविकों ने एक को बचा लिया...दूसरे की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: यमुना में नहाते समय डूब गए दो दोस्त, नाविकों ने एक को बचा लिया...दूसरे की तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 29 Sep 2025 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन आए दिल्ली के दो दोस्त यमुना में नहाते समय डूब गए। एक युवक को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे का पता नहीं चल सका है। उसकी तलाश जारी है।

गोताखोर। संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के दो युवक रविवार को यमुना नदी में स्नान करते समय डूब गए। एक युवक को बचा लिया गया तो दूसरे की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मलकागंज निवासी हरीश (19) पुत्र महेंद्र चांदनी चौक स्थित एक दुकान पर चश्मे बनाने का काम करता था। रविवार को वह अपने भाई नीतेश, जीजा मोंटी और परिचित शंकर, अभिषेक तथा शशांक के साथ संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने गया था। दर्शन के पश्चात सभी लोग दोपहर में यमुना नदी स्थित जुगल घाट पर स्नान के लिए पहुंचे।
स्नान के दौरान हरीश और अभिषेक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
यह देख उनके साथियों ने शोर मचाया जिसके बाद पास ही मौजूद नाविकों ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद अभिषेक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन हरीश का कुछ पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मलकागंज निवासी हरीश (19) पुत्र महेंद्र चांदनी चौक स्थित एक दुकान पर चश्मे बनाने का काम करता था। रविवार को वह अपने भाई नीतेश, जीजा मोंटी और परिचित शंकर, अभिषेक तथा शशांक के साथ संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने गया था। दर्शन के पश्चात सभी लोग दोपहर में यमुना नदी स्थित जुगल घाट पर स्नान के लिए पहुंचे।
स्नान के दौरान हरीश और अभिषेक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
यह देख उनके साथियों ने शोर मचाया जिसके बाद पास ही मौजूद नाविकों ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद अभिषेक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन हरीश का कुछ पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन