{"_id":"68d39b5221d8c51653080c78","slug":"up-school-closed-dm-declared-holiday-due-to-visit-of-president-draupadi-murmu-2025-09-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP School Closed: जिलाधिकारी ने दिए आदेश, 25 सितंबर को बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, जारी किया गया लेटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP School Closed: जिलाधिकारी ने दिए आदेश, 25 सितंबर को बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, जारी किया गया लेटर
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 24 Sep 2025 12:48 PM IST
सार
जिलाधिकारी ने स्कूलों के अवकाश को लेकर लेटर जारी कर दिया है। 12वीं तक के सभी स्कूल 25 सितंबर को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
विज्ञापन
UP School Closed
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मथुरा और वृंदावन आगमन को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा कारणों से कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों को असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। राष्ट्रपति मुर्मु वृंदावन और मथुरा के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने आ रही हैं। प्रशासन ने उनके दौरे को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Trending Videos
जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा कारणों से कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों को असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। राष्ट्रपति मुर्मु वृंदावन और मथुरा के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने आ रही हैं। प्रशासन ने उनके दौरे को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से भी आया फोर्स
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे, डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्शन टीमों की मौजूदगी से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। कड़ी सुरक्षा के लिए फिरोजाबाद, आगरा समेत अन्य जिलों से भी फोर्स आया है। आठ कंपनी पीएसी और चार हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं मंगलवार को दिल्ली के अधिकारी व सुरक्षा एजेंसियों ने मथुरा में डेरा डाल लिया है। इधर, ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैं और प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन होगा।
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे, डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्शन टीमों की मौजूदगी से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। कड़ी सुरक्षा के लिए फिरोजाबाद, आगरा समेत अन्य जिलों से भी फोर्स आया है। आठ कंपनी पीएसी और चार हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं मंगलवार को दिल्ली के अधिकारी व सुरक्षा एजेंसियों ने मथुरा में डेरा डाल लिया है। इधर, ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैं और प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन होगा।
राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण
राष्ट्रपति दौरे पर सीएम योगी के आने की अटकलों पर विराम लग गया है। उनके स्थान पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। वह सुबह वृंदावन के छटीकरा रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ स्वागत के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम स्थलों के लिए रवाना होंगे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सीएम योगी के आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।
राष्ट्रपति दौरे पर सीएम योगी के आने की अटकलों पर विराम लग गया है। उनके स्थान पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। वह सुबह वृंदावन के छटीकरा रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ स्वागत के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम स्थलों के लिए रवाना होंगे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सीएम योगी के आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।