{"_id":"68503b5038f26c02b20b85c1","slug":"uttar-pradesh-assembly-speaker-satish-mahana-meets-saint-premananda-maharaj-in-vrindavan-2025-06-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sant Premanand: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किए प्रेमानंद महाराज के दर्शन, संत ने दिया ये आशीर्वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Premanand: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किए प्रेमानंद महाराज के दर्शन, संत ने दिया ये आशीर्वाद
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 16 Jun 2025 09:12 PM IST
सार
मथुरा के वृंदावन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना संत प्रेमानंद के दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दाैरान संत ने जनसेवा को ईश्वर भक्ति का मार्ग बताया।
विज्ञापन
संत प्रेमानंद के दर्शन करते विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने हाल ही में वृंदावन में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संत प्रेमानंद ने विधानसभा अध्यक्ष को भगवान के नाम का स्मरण करते हुए निस्वार्थ भाव से जनसेवा करते रहने की प्रेरणा दी।
Trending Videos
संत ने कहा कि कहा कि सेवा ही सच्ची भक्ति है। जब हम बिना किसी स्वार्थ के समाज के लिए कार्य करते हैं, तो वह स्वयं ईश्वर की आराधना बन जाती है। संत महाराज ने यह भी कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्तियों का आचरण समाज के लिए उदाहरण होता है। संत ने कहा कि जब वे भक्ति और सेवा के पथ पर चलते हैं, तो उससे पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतीश महाना ने भी संत प्रेमानंद महाराज के विचारों से सहमति जताते हुए कहा कि वे हमेशा से ही समाज की सेवा को अपना धर्म मानते आए हैं और संतों का आशीर्वाद इस मार्ग को और दृढ़ करता है।