{"_id":"692751f787f4a459f6002de4","slug":"a-resident-of-ghazipur-accused-under-the-gangster-act-committed-suicide-by-hanging-himself-in-mau-district-jail-mau-news-c-295-1-mau1001-136888-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: गाजीपुर के रहने वाले गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने मऊ जिला जेल फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: गाजीपुर के रहने वाले गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने मऊ जिला जेल फंदा लगाकर दी जान
विज्ञापन
मृतक अजीत रावत। स्रोंत.. ग्रामीण
विज्ञापन
मऊ। तीन माह पहले कोर्ट में समर्पण करने के बाद जेल में बंद गैंगस्टर एक्ट के आरोपी अजीत रावत ने फांसी लगाकर जान दे दी। कैदी पर जिले के चिरैयाकोट थाने में दो मुकदमे और आजमगढ़ के जहानाबाद थाने में एक प्राथमिकी दर्ज थी। कैदी मूलत गाजीपुर जिले के सैदपुर का रहने वाला था। उधर इस घटना के बाद कैदी का शव जेल पुलिस ने जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम भेजवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को होगा।
अजीत रावत की पहचान गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि अजीत पर चोरी और गैंगस्टर एक्ट के मामले में चिरैयाकोट थाने में मुकदमा दर्ज था। इसके अलावा आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाने में भी एक मुकदमा दर्ज था। अजीत ने बीते 23 अगस्त 2025 को कोर्ट में सरेंडर किया था। उसके बाद से ही जिला जेल में बंद था। उसकी मौत की पुष्टि करते हुए जेल अधीक्षक आनंद शुक्ला ने बताया कि अजीत ने अपने बैरक से निकलकर दूसरे बैरक के अहाते में दोपहर को फंदा लगाकर जान दे दिया। इस मामले में जेल अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, इसमें जिस भी जेलकर्मी की लापरवाही मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उधर कैदी के शव के पोस्टमार्टम के संबंध में सीएमओ डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि शाम होने के चलते बुधवार को नहीं बृहस्पतिवार को दो डॉक्टरों के पैनल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
इनसेट
दुष्कर्म के आरोपी कैदी ने भी फंदा लगाकर दी थी जान
जिला जेल में कैदी की ओर से जान देने का कोई पहला मामला नहीं है। बलिया जिला जेल से आए दुष्कर्म के कैदी मुकेश ने सितंबर 2024 को जिला जेल के शौचालय में फंदा लगाकर जान दे दी थी। उस मामले में जिला जेल अधीक्षक ने दो जेल कर्मियों को निलंबित करने के साथ ही कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की थी। उधर परिजनों के विरोध के चलते कैदी के शव का पोस्टमार्टम परिजनों के विरोध के चलते देर रात दो डॉक्टरों की टीम ने की थी।
Trending Videos
अजीत रावत की पहचान गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि अजीत पर चोरी और गैंगस्टर एक्ट के मामले में चिरैयाकोट थाने में मुकदमा दर्ज था। इसके अलावा आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाने में भी एक मुकदमा दर्ज था। अजीत ने बीते 23 अगस्त 2025 को कोर्ट में सरेंडर किया था। उसके बाद से ही जिला जेल में बंद था। उसकी मौत की पुष्टि करते हुए जेल अधीक्षक आनंद शुक्ला ने बताया कि अजीत ने अपने बैरक से निकलकर दूसरे बैरक के अहाते में दोपहर को फंदा लगाकर जान दे दिया। इस मामले में जेल अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, इसमें जिस भी जेलकर्मी की लापरवाही मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उधर कैदी के शव के पोस्टमार्टम के संबंध में सीएमओ डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि शाम होने के चलते बुधवार को नहीं बृहस्पतिवार को दो डॉक्टरों के पैनल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
दुष्कर्म के आरोपी कैदी ने भी फंदा लगाकर दी थी जान
जिला जेल में कैदी की ओर से जान देने का कोई पहला मामला नहीं है। बलिया जिला जेल से आए दुष्कर्म के कैदी मुकेश ने सितंबर 2024 को जिला जेल के शौचालय में फंदा लगाकर जान दे दी थी। उस मामले में जिला जेल अधीक्षक ने दो जेल कर्मियों को निलंबित करने के साथ ही कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की थी। उधर परिजनों के विरोध के चलते कैदी के शव का पोस्टमार्टम परिजनों के विरोध के चलते देर रात दो डॉक्टरों की टीम ने की थी।