Afzal Ansari: मऊ में भतीजे अब्बास की चल रही थी सुनवाई, गाजीपुर में समीक्षा कर रहे थे अफजाल; जानें क्या कहा
Hate Speech Case: अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार और माता अफशां के नाम भी एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। भाई उमर अंसारी पर भी शहर कोतवाली में मुकदमा है। इसकी विवेचना अभी तक चल रही है।
विस्तार
Abbas Ansari News: मऊ में सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के हेट स्पीच मामले में शनिवार को जहां सुनवाई चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ उनके पिता स्व. मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व सपा सांसद अफजाल अंसारी गाजीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
तकरीबन साढ़े तीन घंटे की बैठक के समाप्त होने के बाद जब वह बाहर आए तो मीडियाकर्मियों ने उनसे भतीजे की सजा के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में सटीक जानकारी नहीं है। वह पूरी जानकारी लेने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे। हालांकि जब उन्हें बताया गया कि कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दोषी करार दिया है तो सांसद ने कहा कि वह मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।
गाजीपुर में भी विचाराधीन हैं दो मुकदमे
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी से जुड़े दो मामले गाजीपुर कोर्ट में भी विचाराधीन हैं। एक मामला 2020 का तो दूसरा 2023 का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों मुकदमों में उनकी मां आफ्सा अंसारी भी आरोपी हैं। इसके अलावा भी कई लोगों के नाम शामिल हैं।
फाटक पर सन्नाटा, हर जगह सजा की चर्चा
गाजीपुर। विधायक अब्बास अंसारी को मऊ कोर्ट से सजा सुनाने की खबर जनपद में आग की तरफ फैली। हर कोई विधायक को लेकर चर्चा में मशगूल दिखा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर बाहर आने के बाद भी बताया जा रहा है कि वह मुहम्मदाबाद स्थित फाटक पर नहीं आए। जहां शुक्रवार की देर शाम तक सन्नाटा पसरा था।
अब्बास की मां को खोज रही पुलिस, घोषित है इनाम
मऊ विधायक अब्बास अंसारी की मां आफ्सा अंसारी को गाजीपुर पुलिस भी खोज रही है। जिला पुलिस ने आफ्सा अंसारी के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया है। अभियान में स्वाट/सर्विलांस सहित तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। इसके लिए बीते दिनों 15 दिन का विशेष अभियान चलाया। गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें लगी हैं। मऊ पुलिस ने भी आफ्सा अंसारी को भगोड़ा घोषित किया है।
यह भी पढ़ें: अब्बास, उमर के साथ दिवंगत मुख्तार और उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज हैं 15 मुकदमें; जानें आपराधिक इतिहास