सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   The DM directed the nominated nodal officers to conduct booth-wise review daily.

Mau News: डीएम ने नामित नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन बूथवार समीक्षा करने का दिया निर्देश

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
The DM directed the nominated nodal officers to conduct booth-wise review daily.
विज्ञापन
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जनपदस्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ एसआईआर कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी के लिए समीक्षा बैठक की।
Trending Videos

जिलाधिकारी ने समस्त नामित नोडल अधिकारियों से उनके लिए निर्धारित बूथों पर कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आवश्यक होने पर जहां प्रगति अपेक्षाकृत कम है, वहां आवश्यक होने पर विभाग के अन्य कर्मचारियों से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त नामित नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन बूथवार समीक्षा करने का निर्देश दिया। किसी भी बूथ पर किसी भी प्रकार की समस्या संज्ञान में आने पर उसे तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर के साथ नियमित संवाद बनाए रखते हुए समय पूर्व ही विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े सारे कार्य पूर्ण कर लेने को कहा। विधानसभावार समीक्षा के दौरान विधानसभा क्षेत्र मधुबन में प्रथम स्थान पर बृजेश कुमार पांडेय बूथ संख्या 198, कुल मतदाता 874, फार्म वितरण की स्थिति 874, डिजिटाइजेशन 58.5 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर गौरव जायसवाल बूथ संख्या 304, कुल मतदाता 728,फार्म वितरण 728, डिजिटाइजेशन 58.52 प्रतिशत। विधानसभा क्षेत्र घोसी से प्रथम स्थान पर मुनव्वर बूथ संख्या 422, कुल मतदाता 687, फार्म वितरण 687, डिजिटाइजेशन कार्य 62.15 प्रतिशत।दूसरे नंबर पर राजीउद्दीन बूथ संख्या 421, कुल मतदाता 1284, फार्म वितरण कार्रवाई 1284, डिजिटाइजेशन कार्य 58.33 प्रतिशत। विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबादगोहना से प्रथम स्थान पर राणा प्रताप यादव बूथ संख्या 158, कुल मतदाता 1118, फार्म वितरण की कार्रवाई 1118, डिजिटाइजेशन कार्य 63.15 प्रतिशत। दूसरे नंबर पर सविता यादव बूथ संख्या 312, कुल मतदाता 779, फार्म वितरण की कार्रवाई 779, डिजिटाइजेशन कार्य 59.82 प्रतिशत। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मऊ से प्रथम स्थान पर मसूद अहमद बूथ संख्या 133, कुल मतदाता 638, फार्म वितरण 638, डिजिटाइजेशन कार्य 67.1 प्रतिशत तथा दूसरे नंबर पर अनिल कुमार सिंह बूथ संख्या 382, कुल मतदाता 432, फार्म वितरण की कार्रवाई 432, डिजिटाइजेशन कार्य 64.35 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने इन बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य करने पर शाबाशी दी। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, डीसी मनरेगा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई आदि शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed