पटाखा जलाने को लेकर खूनी संघर्ष: चाकू घोंपकर युवक की हत्या, 10 घायल; दो पक्षों में चले थे लाठी-डंडे व फावड़े
UP Crime News: यूपी के मऊ जिले में त्योहार के दिन एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वहीं, 10 लोग घायल भी हुए हैं। पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में ले लिया।

विस्तार
Mau News: मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटीहारी गांव मे दीपावली की रात मातम में बदल गया। लक्ष्मी पूजा पंडाल के समीप पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।

आरोप है कि एक पक्ष के दस से अधिक की संख्या में पहुचे महिला और पुरुष हमलावरों ने लाठी-डंडे, फावड़े व चाकू से हमला बोल दिया। जिससे एक पक्ष के दो सगे भाई सहित सात लोग घायल हो गए, इसमें एक युवक की मौत कुछ देर बाद अस्पताल ले जाते समय हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरे घायल को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार कटिहारी गांव के पश्चिमी तरफ लक्ष्मी पूजा पाण्डाल स्थापित है। जहां दीपावली की रात लगभग 9.30 बजे जुटे दो पक्षो में पटाखा फोड़ने का विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान देखते ही देखते लगभग 20 मिनट तक जमकर लाठी-डंडे व फावड़े चले।
इस दौरान अजय चौहान (20 ) पुत्र अरविंद चौहान को सर में गम्भीर चोटे आई। जिसे इलाज के लिये ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर एएसपी अनूप कुमार सीओ घोसी जितेंद्र सिंह पहुंचे। घटना की विभिन्न पहलुओं पर पुलिस ने जांच कर ग्रामीणों से जानकारी ली।
कोतवाली प्रभारी प्रमेंद्र सिंह मय फोर्स हमलावरों की तलाश व घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे व फावड़े की तलाश करते रहे। एहतियात के तौर पर दोहरीघाट और कोपागंज थाने की फोर्स घटना स्थल पर जमी रही। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों में मचा कोहराम
मृतक के परिजनों के अनुसार शिवलाल, प्रेम, राधेश्याम, नंदलाल, अजय, विजय, श्यामलाल और अंशिका, रागिनी भी इस हमले में चोटे आई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। हालांकि, घटना के बाद से हमलावर फरार है। घटना के बाद गांव मे सियापा छाया हुआ है। कोतवाल का कहना है तहरीर अभी नहीं मिली है, पुलिस ने दो टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।