{"_id":"697a59e0ed200c97e3099674","slug":"cabinet-minister-distributed-acceptance-letters-to-the-beneficiaries-of-pm-awas-yojana-mau-news-c-295-1-svns1028-140014-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: कैबिनेट मंत्री ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित किया स्वीकृति पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: कैबिनेट मंत्री ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित किया स्वीकृति पत्र
विज्ञापन
महिला लाभार्थी को योजना को लेकर पत्र देते कैबिनेट मंत्री एके शर्मा
- फोटो : प्रयागराज जा रहे कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह को गौरीगंज में रोकते पुलिसकर्मी।
विज्ञापन
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया। यह कार्यक्रम स्थानीय बहुद्देशीय भवन मंगलम में आयोजित किया गया।
इस मौके पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान के बारे में गंभीरता से सोचकर उन्हें पूरा किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत नगर पालिका परिषद क्षेत्र में लगभग दो हजार लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इनमें बड़ागांव, काझाखुर्द क्षेत्र की लगभग 650 महिलाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री एके शर्मा ने बड़ागांव और काझाखुर्द की महिलाओं को अपने हाथों से स्वीकृति पत्र प्रदान किया। कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति किसी कारणवश इस योजना से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी हर हाल में आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने पीओ डूडा को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे। साथ ही उन्होंने आवास निर्माण के दौरान नाली, सड़क, अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुनियोजित ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
Trending Videos
इस मौके पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान के बारे में गंभीरता से सोचकर उन्हें पूरा किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत नगर पालिका परिषद क्षेत्र में लगभग दो हजार लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इनमें बड़ागांव, काझाखुर्द क्षेत्र की लगभग 650 महिलाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री एके शर्मा ने बड़ागांव और काझाखुर्द की महिलाओं को अपने हाथों से स्वीकृति पत्र प्रदान किया। कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति किसी कारणवश इस योजना से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी हर हाल में आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने पीओ डूडा को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे। साथ ही उन्होंने आवास निर्माण के दौरान नाली, सड़क, अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुनियोजित ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
