{"_id":"57041e264f1c1bd137c81472","slug":"arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Updated Wed, 06 Apr 2016 01:50 AM IST
विज्ञापन
वाइन, ड्राइ डे
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
जिले के पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार की रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रात के लगभग एक बजे रोडवेज बस से एक झोले में हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने एक लग्जरी वाहन से तीन संदिग्धों के पास से गोवा की निर्मित शराब बरामद की। पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से 58 हजार नगद और मोबाइल बरामद किया और उनका चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सोमवार को लगभग एक बजे रात में चेकिंग पर निकले। इस दौरान भीटी के समीप एक रोडवेज बस में चेकिंग करनी शुरू की तो एक झोले में 15 बोतल अंग्रेजी शराब मिली जो हरियाणा में बनी थी।रानीपुर संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के खुरहट पुलिस चौकी के समीप सोमवार को मऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रही एक लग्जरी वाहन में सवार तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक मय फोर्स खुरहट बाजार में पुलिस चौकी समीप चेकिंग करा रहे थे। इस दौरान खुरहट पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रेमनरायन एवं सिपाहियों ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी वाहन को रुकवाया। उसमें चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवक पाए गए। उनके वाहन से 58400 रुपये नगद, गोवा की बनी 12 बोतल विस्की बरामद हुई। तीनों युवक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे यह भी नहीं बता पाए।
आरोपी विजय प्रताप सिंह पुत्र दयानंद सिंह निवासी अमुआरी नरायनपुर थाना जीयनपुर, आशीष सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी कोल्हूखोर जहानागंज आजमगढ़, देवेंद्र यादव पुत्र शिवराम निवासी हरनहीं थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का चालान कर दिया।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक सोमवार को लगभग एक बजे रात में चेकिंग पर निकले। इस दौरान भीटी के समीप एक रोडवेज बस में चेकिंग करनी शुरू की तो एक झोले में 15 बोतल अंग्रेजी शराब मिली जो हरियाणा में बनी थी।रानीपुर संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के खुरहट पुलिस चौकी के समीप सोमवार को मऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रही एक लग्जरी वाहन में सवार तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक मय फोर्स खुरहट बाजार में पुलिस चौकी समीप चेकिंग करा रहे थे। इस दौरान खुरहट पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रेमनरायन एवं सिपाहियों ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी वाहन को रुकवाया। उसमें चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवक पाए गए। उनके वाहन से 58400 रुपये नगद, गोवा की बनी 12 बोतल विस्की बरामद हुई। तीनों युवक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे यह भी नहीं बता पाए।
आरोपी विजय प्रताप सिंह पुत्र दयानंद सिंह निवासी अमुआरी नरायनपुर थाना जीयनपुर, आशीष सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी कोल्हूखोर जहानागंज आजमगढ़, देवेंद्र यादव पुत्र शिवराम निवासी हरनहीं थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का चालान कर दिया।