सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Development projects worth Rs 10,000 crore in the district, identity of the district changed: AK Sharma

जिले में 10 हजार करोड़ की विकास परियोजनाएं, बदली जनपद की पहचान : एके शर्मा

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
Development projects worth Rs 10,000 crore in the district, identity of the district changed: AK Sharma
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री एके शर्मा।संवाद
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। संबोधन में कहा कि मऊ में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं लाई गई हैं, जिनमें से कई पूर्ण हो चुकी हैं और कई प्रगति पर हैं।
Trending Videos

सड़क, नाली, अंडरपास, आवास एवं ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक कार्य हुए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मऊ की एक-एक इंच भूमि को विकसित कर सुनहरा मऊ बनाया जाएगा और जनपद को प्रदेश ही नहीं, देश में भी एक नई पहचान दिलाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कहा कि पिछले 76 वर्षों में भारत ने विकास की लंबी यात्रा तय की है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जिला जज, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी,जनप्रतिनिधिगण सहित स्थानीय नागरिक, छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।










जनता की समस्याओं को वरीयता से सुने : सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर द्वारा विकास भवन परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण किया गया। विकास भवन सभागार में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुने तथा फरियादी को सही सुझाव दें। ग्रामीण अंचलों से चलकर फरियादी बहुत ही उम्मीद के साथ कार्यालय में आते हैं। हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि उनकी बातों को सुने।

इसके अलावा उन्होंने कहा की गणतंत्र दिवस भारत के संविधान, लोकतंत्र और एकता का प्रतीक है। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, डीसी मनरेगा, जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बीनू सिंह सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रभारी जिलाधिकारी प्रशांत नागर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया। कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई।
इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कहा कि हम सभी को संविधान में निहित मूल अधिकारों को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है।
एवं अपने कार्यों को ईमानदारी से करना चाहिए आज हम सभी लोग स्वतंत्र हैं परंतु किसी भी व्यक्ति की स्वतंत्रता वही तक है जहां तक किसी दूसरे व्यक्ति का हनन न हो।
अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि हम सभी को अपने कार्यालय में मूल कर्तव्यों की प्रति को लगाना चाहिए। इस अवसर पर सीनियर ट्रेजरी ऑफिसर सहित जिलास्तरीय अधिकारी शामिल थे।


चिरैयाकोट: नगर पंचायत चिरैयाकोट कार्यालय पर 77वां दिवस मनाया गया। चेयरमैन रामप्रताप यादव ने ध्वजारोहण किया। थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष सुबासचंद ने झंडारोहण किया। यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंंक, भारतीय स्टेट बैंक, जिला सहकारी बैंक में ध्वजारोहण किया गया।
मधुबन: स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल, थाना पर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण किया।
ब्लॉक मुख्यालय फतेहपुर मंडाव, शहीद स्मारक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव, बैंकों सहित सभी सरकारी संस्थानों पर झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।
रानीपुर: स्थानीय ब्लाॅक मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।विकास खंड कार्यालय पर ब्लाॅक प्रमुख सोनी राज ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान पूर्व ब्लाॅक प्रमुख अरुण कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी रामाकांत मौजद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार चौहान ने ध्वजारोहण किया। रानीपुर थाना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने ध्वजारोहण किया।
घोसी: स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। घोसी तहसील में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र पांडेय, नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा आदि की उपस्थिति में तिरंगा फहराया गया।
कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह, घोसी ब्लाॅक में पूर्वब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह, बीडीओ आदि की उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख डॉ. रामकृष्ण यादव, चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक महेंद्र प्रताप,नगर पंचायत में चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने ईओ अनिल कुमार ने तिरंगा फहराया।
आबकारी कार्यलय पर आबकारी निरीक्षक मोहम्मद अदनान खान ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. सूरज प्रसाद, मुहम्मद साबिर आदि कर्मचारियों की उपस्थिति में अधीक्षक डाॅ. एचके पंकज ने ध्वजारोहण किया।
बालविकास परियोजना कार्यालय घोसी में सीडीपीओ राधेश्याम पाल, खाननपुर खुर्द में ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रवीण राजभर उर्फ डब्लू राजभर ने तिरंगा फहराया।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक इला मारन जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वहीं सीओ कार्यालय घोसी में कार्यरत मुख्य आरक्षी रामप्रकाश चौधरी को कैबिनेट मंत्री एके शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कुसुम्हा: क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों मेें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ग्राम पंचायत गोठा के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान इंजीनियर रामजनम गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।धान खरीद केंद्र पर प्रभारी संतोष तिवारी ने ध्वजारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ. फैजान अहमद ने ध्वजारोहण किया।
मुहम्मदाबाद गोहना: स्थानीय तहसील क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम रही। तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने झंडारोहण किया।
पुलिस उपाध्यक्ष कार्यालय पर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय नहीं झंडा रोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक रामबदन, पशु चिकित्सालय, खंड विकास कार्यालय पर बीडीओ कलाधर पांडे रजिस्ट्री कार्यालय पर रजिस्टर पीके सरोज जल निगम सहित अन्य सरकारी कार्यालय पर झंडारोहण कर राष्ट्रगान हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed