सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Eight people, including two women, arrested for conversion

Mau News: धर्मांतरण के आरोप में दो महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 02:01 AM IST
विज्ञापन
Eight people, including two women, arrested for conversion
विज्ञापन
मऊ। शहर कोतवाली के निजामुद्दीनपुरा में रविवार सुबह धर्मांतरण के आरोप में छह पुरुष और दो महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से नशीला पदार्थ, धार्मिक पुस्तक सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
Trending Videos

सहादतपुरा निवासी राधेश्याम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। ये सभी आरोपी गरीब तबके के लोगों को धन का लालच, दबाव और धमकी देकर ईसाई धर्म अपनाने पर विवश करते थे। निजामुद्दीनपुरा मुहल्ला में बीते कई साल से प्रार्थनासभा के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। बताया जा रहा है कि मुहल्ले के सभी लोग दिन में अपने अपने काम पर चले जाते थे और बच्चे स्कूल। सुनसान होने के बाद गिरोह के सदस्य अपना काम शुरू कर देते थे। जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो वहां करीब 50 महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। पुलिस ने वहां से सरायलखंसी थाना क्षेत्र के गालिबपुर निवासी लक्ष्मण गौतम, उदयभान, गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुरवत पाली गांव के हाल मुकाम रस्तीपुर निवासी संतोष साहनी, सरायलखंसी के डुमराव निवासी अभिषेक, अमित कुमार उर्फ सौरभ, शहर कोतवाली के मुसरदह निवासी इंद्रजीत मौर्या, गालिबपुर भीटी निवासी रीता, निजामुद्दीनपुर निवासी सविता को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से इंद्रजीत मौर्या के विरुद्ध वर्ष 2008 में सरायलखंसी थाने में इसी संबंध में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

दो अगस्त 2025 को घोसी तहसील के पवनी गांव में बृजेश कुमार के घर में प्रार्थनासभा चल रही थी, जहां 400 लोग मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मधुबन के कंधरापुर निवासी संजय कुमार प्रजापति और पवनी निवासी बृजेश कुमार को गिरफ्तार प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस ने वहां से ईसाई धर्म की पुस्तक सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
17 अगस्त 2025 को शहर कोतवाली के छोटी कम्हरिया में प्रार्थनासभा चल रही थी। वहां से शहर कोतवाली निवासी नियामुपुर चकजीवन निवासी श्याम कुमार राजभर और सलाहाबाद के रवि शंकर को गिरफ्तार किया था। प्रार्थना सभा में मौजूद बड़ी कम्हरिया अलीनगर निवासी आकाश कुमार ने बताया था कि धन का लालच देकर दोनों उन्हें बहला फुसलाकर धर्म बदलने का दबाव बना रहे थे।
24 अगस्त 2025 को सरायलखंसी के बरलाई से प्रार्थनासभा स्थल से बाइबिल और ईसाई धर्म के प्रतीक चिह्न को बरामद किया था। वहां से बरलाई गांव निवासी लालमुनी चौहान और आशीष चौहान को गिरफ्तार कर धर्म परिवर्तन निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। 24 अगस्त को मधुबन के कटघरा महलू गांव में प्रार्थनासभा की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की थी।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

समय स्थान कार्रवाई
28 दिसंबर 2016 बेलासुल्तानपुर दो हिरासत में
मई 2017 चिरैयाकोट और रानीपुर 00
31 दिसंबर 2022 सोहिलपुर प्रार्थना सभा रोकी गई
01 जनवरी 2023 सोहिलपुर आयोजक गिरफ्तार
07 मई 2023 कुचहरा चार पर प्राथमिकी दर्ज
30 जुलाई 2023 गुरुम्हा तीन पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
07 अगस्त 2023 हाजीपुर चार पर प्राथमिकी दर्ज
----------
कोट -
धर्मांतरण को लिए प्रार्थनासभा की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारा। वहां से आयोजक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उस जगह से बाइबिल, प्रचार सामग्री सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- अनूप कुमार, एएसपी, मऊ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed