UP: भीषण आग...रिहायशी मड़ई सहित तीन मवेशी जलकर खत्म, परिजनों में मची चीख-पुकार; एक लाख की क्षति
Mau News: आग लगने की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस और लेखपाल की टीम पहुंच गई। मुआयना करने के बाद रिपोर्ट अफसरों को भेजी जाएगी। वहीं, किसान परिवार इस घटना से सदमे में है, क्योंकि करीब एक लाख का नुकसान हुआ है।
विस्तार
UP News: मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भोपतपुर गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से दो मड़ई में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में मड़ई में बंधे तीन पशुओं की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में पीड़ित का लगभग एक लाख रुपये से ऊपर का बड़ा नुकसान हो गया है। वहीं, झोपड़ी के पास सो रहे परिजन बाल-बाल बच गए।
पीड़ित मुनीब चौहान ने बताया कि वह बीती रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद मड़ई के बगल में बनी झोपड़ी में सोने चला गया था। करीब एक बजे अचानक दोनों मड़ई में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
परिजनों में मचा कोहराम
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मड़ई में रखा सारा सामान और बंधे पशु जल चुके थे। घटना के समय झोपड़ी के समीप सो रहे परिजनों को जब आग की भनक लगी तो वे किसी तरह बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच सकी। यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण कर क्षति का किया। लेखपाल द्वारा घटना की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
