UP: मरीज बनकर अस्पताल में आए मनबढ़, उठा ले गए 28 लाख की चार डायलिसिस मशीन; आपरेटर के मुंह-हाथ बांध दिए
Mau News: मऊ जिले में यह घटना काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। चोरी के बाद कर्मचारी ने किसी तरह कर्मचारी ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। सूचना पाकर दक्षिणटोला थाने की पुलिस भी पहुंच गई।
विस्तार
मऊ के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के हकीकतपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में डायलिसिस मरीज बनकर आए चोरों ने अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी को बंधक बनाया। उसके बाद आराम से एक घंटे में 28 लाख कीमत का चार डायलिसिस मशीन को अपने साथ ले आए पिकप से उठा ले गए। उधर बंधक बने स्वास्थ्यकर्मी ने किसी तरह से खुद को मुंह पर लगे टेप को हटाकर आस पास के लोगों को शोर मचाकर इस घटना की जानकारी दी। यह पूरी घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार हकीकतपुरा निवासी अबू सलमा ने बताया कि भीटी के डाक्टर पंकज सिंह एग्रीमेंट पर उसके अस्पताल का संचालन करते है। बृहस्पतिवार की देर रात करीब 12 बजे दो तीन युवक डायलिसिस के एक मरीज का बहाना बनाकर सेंटर पर पहुंचे।
उस समय डायलिसिस कर रहे आपरेटर बृजराज चौहान किसी दूसरे एक मरीज का डायलिसिस करने की बात कहकर उन्हें इंतजार करने को कहा। कुछ देर बाद जब मरीज का डायलिलिस खत्म हो गया तो यह तीनों युवक उस मरीज और उसके साथ परिजनों के जाने का इंतजार किया।
जांच कर होगी कार्रवाई
जैसे ही अस्पताल में उन्हें यह तय हो गया कि अब उनके अलावा कोई नहीं है तो उन्होंने बृजराज से पहले मारपीट की, फिर उसे कुर्सी पर बांध दिया। इस दौरान बृजराज शोर न मचा दें इसलिए उसके मुंह पर टेप चिकपा दिया। इसके बाद आरोपी एक के बाद एक चारों डायलिसिस मशीन को अपने साथ ले आए पिकप में लोडकर फरार हो गए। बताया कि गायब एक मशीन की कीमत करीब सात लाख रुपये है। इसके अनुसार चारों मशीन की कीमत करीब 28 लाख आंकी गई है।
उधर इस मामले में इसको लेकर पांच से ज्यादा लोगों को आरोपित करते हुए दक्षिणटोला थाने में तहरीर दी। इस बाबत थाना प्रभारी बसंतलाल का कहना है कि मामला संज्ञान में है, लेकिन मामले में एक मशीन के गायब होने की बात सामने आ रही है। इस मामले की जांच की जा रही है।
