{"_id":"696fd530af984e1b010fef24","slug":"rabbani-club-defeated-mau-sporting-club-mau-news-c-295-1-svns1029-139646-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: रब्बानी क्लब ने मऊ स्पोर्टिंग क्लब को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: रब्बानी क्लब ने मऊ स्पोर्टिंग क्लब को हराया
विज्ञापन
नगर के औरंगाबाद मैदान पर पंडित गोपीनाथ मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता में खेलते खिलाड़ी।संवाद
विज्ञापन
पं. गोपीनाथ मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को रब्बानी क्लब पुरा मारूफ और मऊ स्पोर्टिंग क्लब मऊ के बीच मैच खेला गया रोमांचक मुकाबले में रब्बानी क्लब ने मऊ स्पोर्टिंग क्लब को 2–1 से पराजित कर जीत दर्ज की।
मैच की शुरूआत के साथ ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 9वें मिनट में रब्बानी क्लब के अबुजर ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद मध्यांतर तक दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मध्यांतर के बाद मऊ स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी सरफराज ने गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। मैच के अंतिम क्षणों में रब्बानी क्लब के दानिश ने निर्णायक गोल दागते हुए अपनी टीम को 2–1 से जीत दिला दी।
कमेंट्री कार्यक्रम संयोजक मजहर मेजर ने की। मैच के मुख्य अतिथि कुर्थीजफरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष जफर अहमद और विशिष्ट अतिथि राजन पाण्डेय उपस्थित रहे।
मैच के ऑब्जर्वर की भूमिका फैजर रहमान ने निभाई। इस दौरान मुख्य रेफरी कोपागंज के मोजीबुर्रहमान रहे। इस दौरान जिला फुटबॉल संघ के महासचिव याकूब अहमद और सचिव इजहार अहमद उपस्थित रहे।
Trending Videos
मैच की शुरूआत के साथ ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 9वें मिनट में रब्बानी क्लब के अबुजर ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद मध्यांतर तक दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्यांतर के बाद मऊ स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी सरफराज ने गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। मैच के अंतिम क्षणों में रब्बानी क्लब के दानिश ने निर्णायक गोल दागते हुए अपनी टीम को 2–1 से जीत दिला दी।
कमेंट्री कार्यक्रम संयोजक मजहर मेजर ने की। मैच के मुख्य अतिथि कुर्थीजफरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष जफर अहमद और विशिष्ट अतिथि राजन पाण्डेय उपस्थित रहे।
मैच के ऑब्जर्वर की भूमिका फैजर रहमान ने निभाई। इस दौरान मुख्य रेफरी कोपागंज के मोजीबुर्रहमान रहे। इस दौरान जिला फुटबॉल संघ के महासचिव याकूब अहमद और सचिव इजहार अहमद उपस्थित रहे।
