{"_id":"690a44bb60a7423e0f077644","slug":"there-is-no-train-to-lucknow-after-930-pm-demand-for-running-intercity-express-during-the-day-mau-news-c-295-1-mau1002-135864-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"रात 9:30 बजे के बाद लखनऊ के लिए ट्रेन नहीं, दिन में इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रात 9:30 बजे के बाद लखनऊ के लिए ट्रेन नहीं, दिन में इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
मऊ। मऊ जंक्शन से होकर लखनऊ के लिए रोज तीन ट्रेनें चलती हैं, जो दो अलग रूटों से लखनऊ चारबाग जाती हैं। ये सभी ट्रेनें शाम को 7 बजे से रात के 9:35 बजे तक चलती हैं। दिन में ट्रेन इलाज, नौकरी, शैक्षणिक कार्यों और अन्य जरूरी कामों से लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों को या तो शाम तक इंतजार करना पड़ता है।
फिर वाराणसी या आजमगढ़ जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। मऊ जंक्शन से लखनऊ के लिए सीधा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलने से आने जाने वालों को सहूलियत मिलेगी। मऊ–लखनऊ इंटरसिटी के शुरू होने से पूर्वांचल के लोगों का राजधानी से सीधा संपर्क आसान होगा और विकास की गति तेज होगी। मऊ से लखनऊ के लिए नौ साप्ताहिक और तीन ट्रेनें रोजाना चलती हैं।
आठ ट्रेनें आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या होते हुए लखनऊ जाती हैं। जबकि चार गोरखपुर, बस्ती होते हुए लखनऊ जाती हैं। लखनऊ जाने वाली कृषक एक्सप्रेस (15007) रोज शाम को 6:55 बजे मऊ जंक्शन से गुजरती है। छपरा से चलने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस (15083) रात 9:35 बजे मऊ से गुजरती है। फरवरी तक आजमगढ़ से चलने वाली मुंबई लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट (20104) शाम को 7:30 बजे मऊ से गुजरती है। मऊ से लखनऊ के लिए सीधी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की जरूरत है। यदि दिन के समय इंटरसिटी चलाई जाती है तो मऊ, घोसी, कोपागंज, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़ के लोगों को भी राहत मिलेगी।
Trending Videos
फिर वाराणसी या आजमगढ़ जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है। मऊ जंक्शन से लखनऊ के लिए सीधा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलने से आने जाने वालों को सहूलियत मिलेगी। मऊ–लखनऊ इंटरसिटी के शुरू होने से पूर्वांचल के लोगों का राजधानी से सीधा संपर्क आसान होगा और विकास की गति तेज होगी। मऊ से लखनऊ के लिए नौ साप्ताहिक और तीन ट्रेनें रोजाना चलती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आठ ट्रेनें आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या होते हुए लखनऊ जाती हैं। जबकि चार गोरखपुर, बस्ती होते हुए लखनऊ जाती हैं। लखनऊ जाने वाली कृषक एक्सप्रेस (15007) रोज शाम को 6:55 बजे मऊ जंक्शन से गुजरती है। छपरा से चलने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस (15083) रात 9:35 बजे मऊ से गुजरती है। फरवरी तक आजमगढ़ से चलने वाली मुंबई लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट (20104) शाम को 7:30 बजे मऊ से गुजरती है। मऊ से लखनऊ के लिए सीधी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की जरूरत है। यदि दिन के समय इंटरसिटी चलाई जाती है तो मऊ, घोसी, कोपागंज, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़ के लोगों को भी राहत मिलेगी।