{"_id":"694235fecf525a1364064003","slug":"trailer-collided-with-tractor-trolley-killing-driver-in-mau-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau Accident: कोहरे का कहर, सीमेंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau Accident: कोहरे का कहर, सीमेंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चालक की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:18 AM IST
सार
मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तावरघाट पुल के पास सड़क हादसे में एक चालक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब चालक ट्रैक्टर-ट्राली पर सीमेंट लादकर जा रहा था, इसी दौरान ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
इसी ट्रेलर की टक्कर से हुआ हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तावरघाट पुल के पास ग्राम सभा शहरोज फोरलेन पर बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। मऊ की ओर से सीमेंट लादकर कोपागंज आ रहे एक ट्रैक्टर को पीछे से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
क्या है मामला
मृतक की पहचान बब्बन यादव(45) पुत्र सूबेदार यादव निवासी सलाहाबाद मोड़, थाना कोतवाली मऊ के रूप में हुई है। घटना घने कोहरे के चलते होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार घना कोहरा हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
