मऊ में दो स्थानों पर मिली लटकती लाश: कमरे में विवाहिता, युवक ने अंडरपास के नीचे लगाया फंदा; पहुंची पुलिस
Mau News: मऊ जिले के रानीपुर और सरायलखंसी थाना क्षेत्र में लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
विस्तार
UP News: मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के याकूबपुर गांव में बीती रात करीब 12:30 बजे दरवाजा बंद कमरे में विवाहिता सावित्री उर्फ चांदनी (24) पत्नी प्रद्युम्न चौहान फंदे पर झूल गई। जानकारी होते ही पर परिजन दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाल करहा स्थित निजी अस्पताल पर ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के दौरान विवाहिता को मृत्यु घोषित कर दिया।
बीती रात परिवार के सभी सदस्य भोजन कर अपने कमरे में सो रहे थे। रात करीब 12:30 बजे विवाहिता एक दूसरे कमरे में गई। साड़ी का फंदा बनाकर छत की हूँक पर लगाकर लटक गई। यूजर बाद जब परिजनों को इसकी आहट लगी तो सभी दरवाजा खोलने लगा। दरवाजा अंदर से बंद होने पर उसे तोड़ा गया।
फंदे पर झूली विवाहिता को स्थानीय बाजार स्थित एक निजी अस्पताल पर ले जाया गया, जहां चिकित्सक के जांच के दौरान विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। विवाहिता को एक छह माह के बच्ची है। रानीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का दिख रहा है। अभी परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रेलवे अंडरपास के नीचे रस्सी पर लटका मिला युवक
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पनियरा स्थित रेलवे अंडरपास के नीचे रविवार की सुबह 31 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव लटकता हुआ मिला। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
ग्रामीणों के मुताबिक अंडरपास से कम लोगों का आवागमन होता है। रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे टहलने और खेत खलियान जाने के लिए निकले लोगों ने युवक का शव लटकता देख पुलिस को जानकारी दी। मौके पर रेलवे पुलिस और सरायलखंसी थाना की पुलिस पहुंची।
रेलवे पुलिस के मुताबिक युवक के पास यात्रा के संबंध में कोई टिकट या अन्य दस्तावेज नहीं मिला। जिस जगह पर युवक का सोल लटकता मिला वही एक बंद कीपैड वाला मोबाइल भी पाया गया। पुलिस बरामद मोबाइल युवक का बता रही है। सरायलखंसी थानाध्यक्ष संजय सिंह में बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, अभी तक युवक की पहचान नहीं हुई है।
