{"_id":"697527980d111b7767094613","slug":"protected-animal-found-dead-fir-lodged-against-four-mau-news-c-295-1-mau1001-139823-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: मरा मिला संरक्षित पशु, चार के खिलाफ प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: मरा मिला संरक्षित पशु, चार के खिलाफ प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के अतरारी गांव में शनिवार की सुबह छह बजे संरक्षित पशु का अवशेष गड्ढे में मिला। उसकी गर्दन आधी कटी हुई थी। तहरीर के आधार पर मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने खैराबाद निवासी सहाबुद्दीन, जुल्फीकार, मास और जावेद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
संरक्षित पशु गांव निवासी लालमती का था जिसे आरोपी रात में साथ ले गए थे। पशु चिकित्सक ने पहुंचकर पोस्टमार्टम किया जिसके बाद उसे दफना दिया गया। अतरारी गांव निवासी लालमती ने बताया कि डेढ़ साल का पशु रात में अहाते में बंधा था। सुबह पता चला कि घर से 200 मीटर मरा पड़ा है।
लालमति की बेटी मंजू ने बताया कि आठ महीने पहले भी उनके घर के बाहर बंधी भैंस चोरी हो गई थी। कुछ घंटों बाद पता चला था कि किसी ने उसे मार डाला।
सीओ शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि लालमती की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।
Trending Videos
संरक्षित पशु गांव निवासी लालमती का था जिसे आरोपी रात में साथ ले गए थे। पशु चिकित्सक ने पहुंचकर पोस्टमार्टम किया जिसके बाद उसे दफना दिया गया। अतरारी गांव निवासी लालमती ने बताया कि डेढ़ साल का पशु रात में अहाते में बंधा था। सुबह पता चला कि घर से 200 मीटर मरा पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लालमति की बेटी मंजू ने बताया कि आठ महीने पहले भी उनके घर के बाहर बंधी भैंस चोरी हो गई थी। कुछ घंटों बाद पता चला था कि किसी ने उसे मार डाला।
सीओ शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि लालमती की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।
