{"_id":"697529dfdf34cb4ec90df891","slug":"17-illegal-cuts-in-20-km-on-mau-azamgarh-road-five-in-50-meters-mau-news-c-295-1-mau1002-139815-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर 20 किमी में 17 अवैध कट, 50 मीटर में ही पांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर 20 किमी में 17 अवैध कट, 50 मीटर में ही पांच
विज्ञापन
भटौली मोड़ पर जहां किसान की मौत हुई थी, वहां भी नहीं लगा है संकेतक। संवाद
विज्ञापन
जनपद में करीब 40 किलोमीटर का राज्य राजमार्ग और 40 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग है। चार साल पहले ही आवागमन चालू होने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभी तक एप्रोच मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है। मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर 20 किलोमीटर में 17 अवैध कट हैं।
वही जनपद के रतनपुरा से लेकर मुहम्मदाबाद गोहना के चालीसवां तक जाने वाले राज्य राजमार्ग पर अवैध से लोग बेखौफ होकर आवाजाही कर रहे है। बीते दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिलाधिकारी ने अवैध कट को बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोई पहल नहीं की गई है।
जहां पर भी लोक निर्माण विभाग की तरफ से वैधानिक कट बनाए गए है, वहां पर कोई संकेतक तक नहीं लगाया गया है। झाड़ियाें की सफाई का काम भी महज कोरम पूरा किया गया है।
राज्य राजमार्ग 34 जो जिले को प्रदेश की राजधानी से जोड़ता है, वहां नगर पालिका मऊ से नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना तक करीब 14 अवैध कट हैं। कुछ जगह तो ऐेसे है, जहां 50 मीटर के दायरे में पांच-पांच अवैध कट बने हुए हैं। इन जगहाें से बेखौफ होकर दो पहिया वाहन चालक पार कर रहे है।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
नहीं लगे संकेतक, धर्मसीपुर मोड़ की लाइट एक साल से खराब
रानीपुर। मऊ से लखनऊ जाने वाला राज्य राजमार्ग 34 के दो लेन होने के बाद से लोगों को आवागमन में सुविधा मिली है, लेकिन सड़क को पार करने के वैधानिक कट और प्रमुख चौराहे भी अधूरे पड़े हुए है। किसी भी चौराहे पर कोई संकेतक नहीं लगा है। मतलूपुर मोड़, बरलाई मोड़, बड़ागांव मोड़, महासो मोड़, भटौली मोड़, रानीपुर मोड़ पर संकेतक नहीं लगे है। धर्मसीपुर मोड़ के पास चार हादसों में तीन की मौत के बाद डिवाइडर के बीच लगी लाइट बीते एक साल से खराब होने से बंद है। यहां से करीब एक दर्जन गांव के लोगों का आवागमन होता है। संवाद
एप्रोर्च मार्ग अधूरा होने से जान गंवा रहे लोग
कोपागंज। वाराणसी से गोरखपुर जाने वाले फोरलेन सहरोज मोड़ से लेकर भदसा मानोपुर तक कई एप्रोच और सर्विस रोड़ सही नहीं होने से कई लोग जान गंवा चुके है। 24 मई 2025 को सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव निवासी देवेंद्र राजभर (25) की मौत हो गई थी। 23 मार्च 2025 को वाजिदपुरा निवासी सम्सफारुक अपने साथियों नूर आलम, मो. दानिश व वाहिद निवासी वाजिदपुरा के साथ तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर घायल हो गया था। 31 मार्च 2025 को भदसा मनोपुर स्थित फोरलेन पर अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से दक्षिण थाना क्षेत्र के अभय राजभर, शिवम गुप्ता घायल हो गए थे। बीते 10 मार्च 2025 काछीकला के पास बुजुर्ग अज्ञात युवक का शव फोरलेन पर मिला था। संवाद
जिलाधिकारी के आदेश पर मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर सभी अवैध कट बंद करने का काम शुरू हो गया है। एक-एक कर सभी अवैध कट बंद किए जा रहे हैं। इसके साथ ही डिवाइडर या पोल पर कहीं भी पोस्टर बैनर या किसी तरह का अतिक्रमण पाया जाएगा तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। कई जगहों से बैनरॉ, होर्डिंग हटवाई गई हैं। -सुदामा प्रसाद, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड मऊ
Trending Videos
वही जनपद के रतनपुरा से लेकर मुहम्मदाबाद गोहना के चालीसवां तक जाने वाले राज्य राजमार्ग पर अवैध से लोग बेखौफ होकर आवाजाही कर रहे है। बीते दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिलाधिकारी ने अवैध कट को बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोई पहल नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जहां पर भी लोक निर्माण विभाग की तरफ से वैधानिक कट बनाए गए है, वहां पर कोई संकेतक तक नहीं लगाया गया है। झाड़ियाें की सफाई का काम भी महज कोरम पूरा किया गया है।
राज्य राजमार्ग 34 जो जिले को प्रदेश की राजधानी से जोड़ता है, वहां नगर पालिका मऊ से नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना तक करीब 14 अवैध कट हैं। कुछ जगह तो ऐेसे है, जहां 50 मीटर के दायरे में पांच-पांच अवैध कट बने हुए हैं। इन जगहाें से बेखौफ होकर दो पहिया वाहन चालक पार कर रहे है।
नहीं लगे संकेतक, धर्मसीपुर मोड़ की लाइट एक साल से खराब
रानीपुर। मऊ से लखनऊ जाने वाला राज्य राजमार्ग 34 के दो लेन होने के बाद से लोगों को आवागमन में सुविधा मिली है, लेकिन सड़क को पार करने के वैधानिक कट और प्रमुख चौराहे भी अधूरे पड़े हुए है। किसी भी चौराहे पर कोई संकेतक नहीं लगा है। मतलूपुर मोड़, बरलाई मोड़, बड़ागांव मोड़, महासो मोड़, भटौली मोड़, रानीपुर मोड़ पर संकेतक नहीं लगे है। धर्मसीपुर मोड़ के पास चार हादसों में तीन की मौत के बाद डिवाइडर के बीच लगी लाइट बीते एक साल से खराब होने से बंद है। यहां से करीब एक दर्जन गांव के लोगों का आवागमन होता है। संवाद
एप्रोर्च मार्ग अधूरा होने से जान गंवा रहे लोग
कोपागंज। वाराणसी से गोरखपुर जाने वाले फोरलेन सहरोज मोड़ से लेकर भदसा मानोपुर तक कई एप्रोच और सर्विस रोड़ सही नहीं होने से कई लोग जान गंवा चुके है। 24 मई 2025 को सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव निवासी देवेंद्र राजभर (25) की मौत हो गई थी। 23 मार्च 2025 को वाजिदपुरा निवासी सम्सफारुक अपने साथियों नूर आलम, मो. दानिश व वाहिद निवासी वाजिदपुरा के साथ तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर घायल हो गया था। 31 मार्च 2025 को भदसा मनोपुर स्थित फोरलेन पर अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से दक्षिण थाना क्षेत्र के अभय राजभर, शिवम गुप्ता घायल हो गए थे। बीते 10 मार्च 2025 काछीकला के पास बुजुर्ग अज्ञात युवक का शव फोरलेन पर मिला था। संवाद
जिलाधिकारी के आदेश पर मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर सभी अवैध कट बंद करने का काम शुरू हो गया है। एक-एक कर सभी अवैध कट बंद किए जा रहे हैं। इसके साथ ही डिवाइडर या पोल पर कहीं भी पोस्टर बैनर या किसी तरह का अतिक्रमण पाया जाएगा तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। कई जगहों से बैनरॉ, होर्डिंग हटवाई गई हैं। -सुदामा प्रसाद, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड मऊ
