सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Voters have decreased three times the margin of victory and defeat, and electoral calculations will have to be done afresh.

Mau News: जीत-हार के अंतर से तीन गुना घटे वोटर, नए सिरे से बैठाना होगा चुनावी गणित

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
Voters have decreased three times the margin of victory and defeat, and electoral calculations will have to be done afresh.
विज्ञापन
2027 के विधानसभा चुनाव में दाव आजमाने वाले प्रत्याशियों को जीत-हार का गुणा-भाग अब नए सिरे से करना होगा। 2022 के चुनाव में जिले की चारों विधानसभा में जीत-हार का के अंतर से तीन गुना अधिक वोट कट गए हैं।
Trending Videos

सदर विधानसभा सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 89 हजार से अधिक वोट कटे हैं। 2022 के चुनाव में इनके जीत का अंतर 38 हजार से अधिक वोट का था। वहीं जिले के एकमात्र भाजपा विधायक रामविलास चौहान के विधानसभा मधुबन में भी 72 हजार वोट कटे है। इनकी जीत का आंकड़ा महज 4 हजार 448 मतों का था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी तरह से मुहम्मदाबाद गोहाना से सपा विधायक राजेंद्र कुमार के विधानसभा में जिले में सबसे कम 58 हजार 860 वोटर कम हुए है। इनकी जीत का आंकड़ा देखे तो यहां इन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 26 हजार 544 मतों के अंतर से हराया था।
वहीं घोसी विधानसभा में 79 हजार 293 वोटरों की संख्या कम हुई है। यहां हुए 2022 विधानसभा के बाद विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर दुबारा हुए उपचुनाव में सपा से दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह ने मत से चुनाव जीत हासिल की थी।
इसी विधानसभा पर सपा से दारा सिंह चौहान ने 2022 में भाजपा के प्रत्याशी विजय राजभर को 22 हजार 216 मतों से हराया था। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्रा के अनुसार एसआईआर के बाद चारों तहसील में तीन लाख 223 मतदाताओं का नाम कट गए।
अब 17 लाख 13 हजार 350 से घटकर मतदाताओं की संख्या 14 लाख 13 हजार 127 हो गई हैं। एसआईआर में नाम कटने के बाद अलग-अलग विधानसभाओं के राजनीतिक समीकरण भी बदलेंगे। बड़ी संख्या में कटे वोटरों के बाद विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों को नए सिरे से राजनीतिक समीकरण साधने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed