{"_id":"696295f359a7eb79870dc2bf","slug":"secondary-schools-will-have-to-send-laboratory-reports-before-the-examination-mau-news-c-295-1-svns1028-139105-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: परीक्षा सेे पहले माध्यमिक विद्यालयों को भेजनी होगी प्रयोगशाला की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: परीक्षा सेे पहले माध्यमिक विद्यालयों को भेजनी होगी प्रयोगशाला की रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होनी है। विद्यालयों की प्रयोगशालाओं में उपलब्ध सुविधाओं की जांच पड़ताल तेज हो गई है। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी विद्यालयाें को प्रयोगशाला के स्थिति की रिपोर्ट भेजनी होगी।
इसके बाद विभागीय अधिकारियों की टीम प्रयोगशाला में उपलब्ध सुविधाओं को जांचेगी। जिले में 517 माध्यमिक विद्यालयों के 76408 परीक्षार्थी यूपी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी तक होगी।
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी। इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
बोर्ड से संबंधित विषयों के परीक्षक नामित किए जाएंगे। परीक्षकों की नियुक्ति से पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षक की एक विशेष टीम कॉलेजों का निरीक्षण कर प्रयोगशाला में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में गठित टीम हर कॉलेज की प्रयोगशाला का दौरा करेगी। टीम सुनिश्चित करेगी कि लैब में आवश्यक केमिकल, उपकरण और अन्य संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं या नहीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद का ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रयोगशाला की स्थिति की रिपोर्ट भेजने के लिए पत्र जारी किया गया है।
Trending Videos
इसके बाद विभागीय अधिकारियों की टीम प्रयोगशाला में उपलब्ध सुविधाओं को जांचेगी। जिले में 517 माध्यमिक विद्यालयों के 76408 परीक्षार्थी यूपी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी तक होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी। इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
बोर्ड से संबंधित विषयों के परीक्षक नामित किए जाएंगे। परीक्षकों की नियुक्ति से पहले ही जिला विद्यालय निरीक्षक की एक विशेष टीम कॉलेजों का निरीक्षण कर प्रयोगशाला में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में गठित टीम हर कॉलेज की प्रयोगशाला का दौरा करेगी। टीम सुनिश्चित करेगी कि लैब में आवश्यक केमिकल, उपकरण और अन्य संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं या नहीं।
जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद का ने बताया कि सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रयोगशाला की स्थिति की रिपोर्ट भेजने के लिए पत्र जारी किया गया है।