{"_id":"696294b65d775d6cee0ef71c","slug":"gotha-reached-the-semi-finals-after-defeating-gauridih-by-6-runs-mau-news-c-295-1-svns1029-139128-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: गौरीडीह को 6 रन से हराकर गोठा सेमीफाइनल में पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: गौरीडीह को 6 रन से हराकर गोठा सेमीफाइनल में पहुंचा
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादपुर गोठा के मैदान पर स्व. रक्षा यादव स्मृति बाबा सैयद क्रिकेट प्रतियोगिता में का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। इसमें गोठा की टीम ने गौरीडीह को 6 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
टॉस जीतकर गोठा की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 6 ओवर में गोठा ने दो विकेट खोकर 76 रन बनाए। टीम की ओर से नितेश तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 38 रन बनाए।
77 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौरीडीह की टीम गोठा के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती दिखी। गौरीडीह की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 71 रन ही बना सकी।
इस तरह गोठा ने गौरीडीह को 6 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस दौरान गुड्डू कुमार, अनिल चौहान, मनोज यादव, अंकित यादव, बल्लू यादव, दिग्गविजय यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
टॉस जीतकर गोठा की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 6 ओवर में गोठा ने दो विकेट खोकर 76 रन बनाए। टीम की ओर से नितेश तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 38 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
77 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौरीडीह की टीम गोठा के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती दिखी। गौरीडीह की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 71 रन ही बना सकी।
इस तरह गोठा ने गौरीडीह को 6 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस दौरान गुड्डू कुमार, अनिल चौहान, मनोज यादव, अंकित यादव, बल्लू यादव, दिग्गविजय यादव आदि मौजूद रहे।