{"_id":"6925a9e9a345dde3eb0634e8","slug":"woman-stole-gold-worth-one-lakh-rupees-in-mau-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: दुस्साहस... 5:55 मिनट में एक लाख का सोना पार कर गई महिला, दुकानदार ने पहचान के लिए रखा 10 हजार इनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: दुस्साहस... 5:55 मिनट में एक लाख का सोना पार कर गई महिला, दुकानदार ने पहचान के लिए रखा 10 हजार इनाम
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 25 Nov 2025 06:38 PM IST
सार
Mau Crime News: कोपागंज कस्बा के भरत मिलाप स्थित आभूषण की दुकान में बुर्का पहनकर पहुंची महिला ने एक लाख का आभूषण चुरा लिया और मौके से भाग निकली।
विज्ञापन
दुकान पर बुर्का पहनकर बैठी महिला ने वारदात को दिया अंजाम
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
मऊ जिले के कोपागंज नगर पंचायत के भरत मिलाप स्थित आभूषण की दुकान से 5:55 मिनट में महिला ने एक लाख रुपये का सोना चोरी कर लिया और गायब हो गई। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना बीते 22 नवंबर की दोपहर 1:33 बजे की है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
कोपागंज कस्बा निवासी अकील की भरत मिलाप पर आभूषण की दुकान है। 22 नवंबर की दोपहर बुर्का पहने महिला दुकान में पहुंची और आभूषण देखने लगी। दुकानदार ने आभूषण से भरा ट्रे महिला के सामने रख दिया और दूसरा सामान निकालने लगा। इतने में मौका पाकर महिला ने एक लाख रुपये कीमत का सोने का आभूषण अपने बैग में रखकर वहां से निकल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार अकील ने महिला की पहचान या पता बताने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। कोपागंज थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय ने बताया कि इस मामले में दुकानदार ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।