Republic Day 2024: वेस्ट यूपी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
2024 Indian Republic Day News in Hindi : वेस्ट यूपी के सभी जिलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।
विस्तार
आज पूरा देश धूमधाम से अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं, वेस्ट यूपी में भी लोग एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अधिकतर लोगों ने अपने मोबाइल पर गणतंत्र दिवस का स्टेटस भी लगया है।
उधर, छात्र-छात्राओं ने स्कूल नें देश भक्ति के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, वेस्ट यूपी के सभी जिलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
सहारनपुर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
सहारनपुर जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुलिस लाइन में जिला प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। परेड में अनेक तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। हालांकि, कोहरे की वजह से थोड़ी दिक्कत का भी सामना करना पड़ा। वहीं, पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। देश भक्ति के गीतों पर छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी।
बागपत जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में परेड हुई। इस दौरान परेड में शामिल जिले के पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। वहीं, जिला बार के सभागार में अधिवक्ताओं ने भी गणतंत्र दिवस मनाया। उधर, नगर पालिका कार्यालय पर चेयरमैन व अन्य गणमान्य लोगों ने झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।
शामली शहर में पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की गई। इसके बाद झंडारोहण कर एक-दूसरे को बधाइयां दी गईं। बताया गया कि शामली में जिला बनने के 13 साल बाद नई पुलिस लाइन में परेड की गई। वहीं, बिजनौर में पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की परेड में यूपी पुलिस के जवान मौजूद रहे। जिलेभर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।