सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   A boy of Baghpat was reached in Shahin Bagh for Biryani to eat

बिरयानी के लालच में शाहीन बाग पहुंचा किशोर, अचानक सताने लगा ये डर, फिर वापस लौटा घर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत Published by: कपिल kapil Updated Tue, 25 Feb 2020 08:23 PM IST
सार

एक किशोर स्वादिष्ट भोजन और मुफ्त की बिरयानी खाने के लालच में दिल्ली के शाहीन बाग में पहुंच गया। और फिर...

विज्ञापन
A boy of Baghpat was reached in Shahin Bagh for Biryani to eat
शाहीन बाग प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बागपत जनपद में खेकड़ा थाना क्षेत्र के विजयनगर मोहल्ला से लापता किशोर छात्र आखिरकार घर लौट आया। पुलिस के मुताबिक, वह स्वादिष्ट भोजन और मुफ्त की बिरयानी खाने के लालच में दिल्ली के शाहीन बाग में पहुंच गया था, जहां सीएए के विरोध में धरना चल रहा है। किशोर ने बताया है कि उसे दोस्तों से बातचीत के दौरान पता चला था कि शाहीन बाग में लोगों को मुफ्त में स्वादिष्ट भोजन और बिरयानी बांटी जा रही है। साथ में रुपये भी मिल रहे हैं। इसके लालच में आकर वह घर से बिना बताए दिल्ली पहुंच गया। हालांकि, दिल्ली में 24 को हुए बवाल से सहम कर वह लौट आया। पुलिस ने किशोर को उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Trending Videos


कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि विजयनगर निवासी 13 वर्षीय पांचवीं का छात्र अतुल पुत्र पदम सिंह गत 23 जनवरी को घर से अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी। इसी बीच मंगलवार को अतुल अचानक घर लौट आया। परिजन उसे कोतवाली में ले गए। पुलिस की पूछताछ में अतुल ने खुलासा किया कि उसे पता चला था कि शाहीन बाग में फ्री में स्वादिष्ट व्यंजन और बिरयानी के साथ रुपये भी बांटे जा रहे हैं। यह बात सुनकर उसके मन में स्वादिष्ट खाना खाने और रुपये की लालच जगी और वह शनिवार को ट्रेन से दिल्ली पहुंच गया। किसी तरह लोगों से पूछकर वह धरनास्थल पर पहुंचा, जहां उसे मुफ्त में भोजन और बिरयानी खाने को मिलने लगा, जिसके चक्कर में घर लौटना भूल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: शाहीन बाग में विवादित बयान देने पर सहारनपुर की शिक्षिका निलंबित, स्कूल प्रबंधक ने दी चेतावनी

वहीं 24 फरवरी को दिल्ली में अचानक बवाल होने से वह डर गया और उसको घर की याद आने लगी। इसके बाद वह किसी तरह ट्रेन से खेकड़ा स्टेशन लौट आया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि लापता छात्र फ्री खाने के चक्कर में शाहीन बाग में चल रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल रहा था। वापस आने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।

शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें


https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed