Meerut News: आस्था हत्याकांड में परतापुर पुलिस उसके कटे सिर की तलाश में जुटी है। चार दिन बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी। सिर की तलाश के लिए पुलिस ने मुरादनगर और मसूरी में दो जगह गंगनहर में जाल लगाए हैं। पुलिस ने पीएसी के जवानों के साथ स्टीमर से तलाश की।
उधर, हत्याकांड में वांछित मृतका का मौसेरा भाई गौरव भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। वह गाजियाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस उसकी कंपनी तक पहुंची, मगर उसे पहचान नहीं सकी। वह पुलिस को देखकर चुपचाप चकमा देकर भाग गया। पुलिस उसके गढ़ मुक्तेश्वर के गांव भटपुरा भी पहुंची तो परिजन भी घर में ताला लगाकर गायब मिले।
यह भी पढ़ें: UP: सचिन बनकर की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ा, पकड़ा तो मुबस्मीर बोला-ये हमारा पेशा, धर्म परिवर्तन का भी दबाव
उधर, हत्याकांड में वांछित मृतका का मौसेरा भाई गौरव भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। वह गाजियाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस उसकी कंपनी तक पहुंची, मगर उसे पहचान नहीं सकी। वह पुलिस को देखकर चुपचाप चकमा देकर भाग गया। पुलिस उसके गढ़ मुक्तेश्वर के गांव भटपुरा भी पहुंची तो परिजन भी घर में ताला लगाकर गायब मिले।
यह भी पढ़ें: UP: सचिन बनकर की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ा, पकड़ा तो मुबस्मीर बोला-ये हमारा पेशा, धर्म परिवर्तन का भी दबाव