सब्सक्राइब करें

astha Murder Case: कटे सिर की तलाश जारी, गंगनहर में दो जाल लगाए, गौरव की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 09 Jun 2025 12:28 PM IST
सार

Meerut Murder Case: मेरठ में हुए आस्था हत्याकांड में परतापुर पुलिस अब कटे सिर की तलाश गंगनहर में कर रही है। वहीं पुलिस को चकमा देकर फरार हुए वांछित गौरव की तलाश में भी ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।

विज्ञापन
Aastha murder case:nets placed in Ganga canal for Search for severed head
आस्था हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
loader
Meerut News: आस्था हत्याकांड में परतापुर पुलिस उसके कटे सिर की तलाश में जुटी है। चार दिन बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी। सिर की तलाश के लिए पुलिस ने मुरादनगर और मसूरी में दो जगह गंगनहर में जाल लगाए हैं। पुलिस ने पीएसी के जवानों के साथ स्टीमर से तलाश की। 

उधर, हत्याकांड में वांछित मृतका का मौसेरा भाई गौरव भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। वह गाजियाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस उसकी कंपनी तक पहुंची, मगर उसे पहचान नहीं सकी। वह पुलिस को देखकर चुपचाप चकमा देकर भाग गया। पुलिस उसके गढ़ मुक्तेश्वर के गांव भटपुरा भी पहुंची तो परिजन भी घर में ताला लगाकर गायब मिले। 

यह भी पढ़ें: UP: सचिन बनकर की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ा, पकड़ा तो मुबस्मीर बोला-ये हमारा पेशा, धर्म परिवर्तन का भी दबाव
Trending Videos
Aastha murder case:nets placed in Ganga canal for Search for severed head
आस्था हत्याकांड, मेरठ आस्था हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
परतापुर पुलिस अभी तक दादरी निवासी छात्रा आस्था की मां राकेश देवी, महरौली परतापुर निवासी मामा कमल सिंह, समर सिंह, ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू को जेल भेज चुकी है। एक नाबालिग भी बाल सुधारगृह भेजा गया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Aastha murder case:nets placed in Ganga canal for Search for severed head
आस्था हत्याकांड, मेरठ आस्था हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
हत्या के बाद गर्दन काट कर जानी गंगनहर में सिर और बहादरपुर रजबहे में धड़ फेंका गया था। लाश की ठिकाने लगाने में छात्रा का मौसेरा भाई गौरव गुर्जर भी शामिल था। उसकी तलाश में किठौर, गाजियाबाद, गढ़ मुक्तेश्वर में दबिश दी जा रही है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल मौसेरे भाई गौरव की पुलिस तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
Aastha murder case:nets placed in Ganga canal for Search for severed head
आस्था हत्याकांड, मेरठ आस्था हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
डिजिटल साक्ष्य जुटाने में लगी पुलिस, मोबाइलों की सीडीआर निकाली
पुलिस डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने में लगी है। इसमें सर्विलांस और फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। आरोपियों के बयानों की वीडियोग्राफी कराई गई है। छात्रा, उसकी मां, पिता समेत सभी आरोपियों की मोबाइल फोन की सीडीआर भी पुलिस ने निकलवाई है।
 
विज्ञापन
Aastha murder case:nets placed in Ganga canal for Search for severed head
आस्था हत्याकांड, मेरठ आस्था हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
आस्था के शव और उसकी मां की डीएनए जांच भी पुलिस कराएगी, ताकि कटा हुआ सिर नहीं मिलने पर डीएनए जांच से पुष्टि हो जाए कि शव आस्था का ही था। हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को सौंपते हुए उसके ताऊ, चचेरे भाई आदि से भी लिखित में लिया है कि शव आस्था का ही है। इसकी वीडियो भी बनाई है। वैसे पुलिस ने मुख्य गवाह आस्था के दोस्त को बनाया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed