{"_id":"681aebe5e2322e04860fd738","slug":"alert-alert-in-meerut-as-soon-as-operation-sindoor-begins-police-vigil-mock-drill-today-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Alert: ऑपरेशन सिंदूर शुरू होते ही मेरठ में अलर्ट, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का पहरा, मॉक ड्रिल आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alert: ऑपरेशन सिंदूर शुरू होते ही मेरठ में अलर्ट, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का पहरा, मॉक ड्रिल आज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 07 May 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमले के बीच मेरठ में पुलिस फोर्स अलर्ट पर है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। वहीं आज मॉक ड्रिल भी की जाएगी।

मेरठ में रात से ही तैनात है पुलिस
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के ठिकानों पर हमले के साथ ही मेरठ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस और खुफिया टीमें सक्रिय हो गईं। छावनी सहित बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। एसएसपी विपिन ताडा ने सभी थानों को निर्देश दिए। वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने देर रात ऑनलाइन मीटिंग कर पूरे जोन में सतर्कता बरतने काे कहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
वहीं, बुधवार को जिले में नागरिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में मॉक ड्रिल होगी। हाईअलर्ट का संकेत देने के लिए एक सायरन भी बजेगा। आपातकाल में कैसे निपटा जाए, इसकी जानकारी दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 7 मई को आपके शहर में क्या हुआ
मुख्य अभ्यास कैंट स्थित सेंट जोसफ स्कूल में शाम 4:00 बजे किया जाएगा। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद होंगे। शहर और देहात में बाजार, स्कूल-कॉलेज रोजाना की तरह ही खुलेंगे। वहीं, शाम को ब्लैकआउट करने की तैयारी भी चल रही है।
मंगलवार को विकास भवन सभागार में डीएम वीके सिंह ने अफसरों के साथ बैठक कर इस बारे में दिशा-निर्देश दिए। एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने सिविल डिफेन्स, स्काउट, एनसीसी, एनएसएस, विद्युत विभाग आदि से तैयारी के बारे में जानकारी दी।
मंगलवार को विकास भवन सभागार में डीएम वीके सिंह ने अफसरों के साथ बैठक कर इस बारे में दिशा-निर्देश दिए। एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने सिविल डिफेन्स, स्काउट, एनसीसी, एनएसएस, विद्युत विभाग आदि से तैयारी के बारे में जानकारी दी।

मेरठ में रात से ही तैनात है पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
उन्होंने एयर स्ट्राइक के समय सायरन के चार साइन, रेडियो कम्यूनिकेशन, कंट्रोल रूम के बारे में बताया। सीएमओ, अग्निशमन विभाग, पुलिस क्षेत्राधिकारी और मजिस्ट्रेट को अलग-अलग टीमें बनाने के लिए कहा गया।
असिस्टेंट कमिश्नर उद्योग को महत्वपूर्ण फैक्टरियों में सिक्योरिटी के लिए प्लान बनाने की बात कही। उन्होंने ब्लॉकवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इसमें लोकल सीएचसी, पीएचसी, ग्राम प्रधान, पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोगों को शामिल करने को कहा गया।
ट्रेनिंग के लिए एक वार्डन को भी जोड़ने के लिए कहा गया। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए तहसील, ब्लॉक व जिला स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप को सक्रिय रखने के लिए कहा गया है।
असिस्टेंट कमिश्नर उद्योग को महत्वपूर्ण फैक्टरियों में सिक्योरिटी के लिए प्लान बनाने की बात कही। उन्होंने ब्लॉकवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इसमें लोकल सीएचसी, पीएचसी, ग्राम प्रधान, पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोगों को शामिल करने को कहा गया।
ट्रेनिंग के लिए एक वार्डन को भी जोड़ने के लिए कहा गया। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए तहसील, ब्लॉक व जिला स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप को सक्रिय रखने के लिए कहा गया है।
मॉक ड्रिल में यह दी जाएगी जानकारी
1. अलर्ट और सतर्कता
-एयर रैड सायरन की आवाज पहचानें
-मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
-अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।
2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
-निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
-अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
-शरणस्थल तक जल्दी पहुंचने का रास्ता पहले से तय करें
3. जरूरी वस्तुएं तैयार रखें
-पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
-सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
-प्राथमिक चिकित्सा किट, टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल
-पोर्टेबल रेडियो, मोबाइल चार्जर / पावर बैंक
-जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
4. अंधेरा और सुरक्षा
-रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
-खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज लगाएं
-शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएं
5. अभ्यास और तैयारी
-परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
-बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएं
- पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें
6.. हमले के बाद क्या करें
-बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
-घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
-संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छूएं नहीं
-स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
1. अलर्ट और सतर्कता
-एयर रैड सायरन की आवाज पहचानें
-मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
-अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।
2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
-निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
-अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
-शरणस्थल तक जल्दी पहुंचने का रास्ता पहले से तय करें
3. जरूरी वस्तुएं तैयार रखें
-पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
-सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
-प्राथमिक चिकित्सा किट, टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल
-पोर्टेबल रेडियो, मोबाइल चार्जर / पावर बैंक
-जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
4. अंधेरा और सुरक्षा
-रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
-खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज लगाएं
-शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएं
5. अभ्यास और तैयारी
-परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
-बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएं
- पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें
6.. हमले के बाद क्या करें
-बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
-घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
-संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छूएं नहीं
-स्थानीय पुलिस को सूचित करें।